नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर 27 को, नागपुर एवं मंडला के अनुभवी चिकित्सकों की मिलेगी सेवाएं - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Tuesday, November 22, 2022

नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर 27 को, नागपुर एवं मंडला के अनुभवी चिकित्सकों की मिलेगी सेवाएं

मण्डला। बिरसामुंडा जन्म जयंती के अवसर पर पूर्व राज्यसभा सांसद संपतिया उइके के संयोजन में 27 नवंबर को नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन की तैयारी और रूपरेखा को लेकर मंगलवार को स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें पूर्व सांसद संपतिया उइके ने बताया कि बिरसामुंडा जन्म जयंती के अवसर पर कोठारी हॉस्पिटल नागपुर एवं नर्मदा एसोसिएट वेलफेयर सर्विस मंडला के सौजन्य से नगर में 27 नवंबर को नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। 

जिसमें नागपुर एवं मंडला के अनुभवी चिकित्सक अपनी सेवाएं देंगे। उन्होंने बताया कि शिविर सरस्वती शिशु मंदिर (लालीपुर) परिसर में प्रात: 10 बजे से सायं 5 बजे तक रहेगा। जिसमें सरस्वती शिशु मंदिर एवं सरदार पटेल कॉलेज सहयोगी संस्थान के तौर पर अपनी सेवाएं देंगे। इस अवसर पर रानी दुर्गावती शिक्षा एवं प्रबंध समिति अध्यक्ष विनायक ताम्बे, कोषाध्यक्ष प्रफुल्ल मिश्रा, सरस्वती शिशु मंदिर प्राचार्य कमलेश अग्रहरि एवं प्रधानाचार्य रामप्रकाश ठाकुर सहित मिडिया कर्मी उपस्थित रहे।


विशेषज्ञ चिकित्सकों की मिलेंगी सेवाएं


डॉ जगदीश कोठारी सर्जन, डॉ अर्चना कोठारी स्त्री रोग एवं इनफर्टिलिटी विशेषज्ञ, डॉ वर्षा आर्य स्त्री रोग एवं हाई रिस्क प्रेगनेंसी विशेषज्ञ, डॉ निखिल काकानी शिविर के दौरान ब्रेन एवं स्पाइन सर्जन, डॉ हितेंद्र भागवतकर ह्रदय रोग विशेषज्ञ, डॉ सुमित जगयासी त्वचा रोग विशेषज्ञ, डॉ अमोल कद्दू हड्डी रोग एवं जॉइंट विशेषज्ञ, डॉ हितेंद्र वम्बोटिकर हड्डी रोग एवं जॉइंट विशेषज्ञ, डॉ रवि आर्य अस्थि रोग विशेषज्ञ, डॉ हेमंत बाघमारे फिजिशियन एवं डायबटीज विशेषज्ञ, डॉ लिली सोसन इक्का क्रिटिकल केयर एवं बाल रोग विशेषज्ञ एवं डॉ प्राची कोठारी फिजिशियन एवं सर्जन की सेवाएं मिलेंगी।



No comments:

Post a Comment