मण्डला - ग्राम जुझारी में दुर्गा ट्रेवल्स बस बुजुर्ग के ऊपर चढ़ी, हालात गंभीर जानकारी अनुसार पदम वरकड़े ग्राम लुहारी से अपनी रिश्तेदारी में जा राह था। उसी बस में सवार होकर वही जब बस ग्राम जुझारी पहुँची तो पदम नीचे उतरा और चालक को लगा की पदम नीचे उतर गया हैं उसी दौर बस को आगे बढ़ा दिया वही पदम के दोनो पैर में पिछला चका चढ़ गया। घायल को तत्काल निवास अस्पताल पर भर्ती कराया गया है। गंभीर अवस्था को देखते हुए डॉक्टरों ने जबलपुर रेफर कर दिया।
रिपोर्ट - रोहित चौकसे

No comments:
Post a Comment