मण्डला - भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में प्रदेश संगठन द्वारा तय कार्यक्रम के तहत टंट्या मामा जनजातीय गौरव यात्रा मण्डला जिले की तीनों विधानसभावार कार्यक्रम तय करने एवं ग्रामीण निकाय प्रशिक्षण बूथ सशक्तिकरण मतदाता सूची पुनरीक्षण मोर्चा प्रकोष्ठ के कार्यक्रम सोशल मीडिया बूथ प्रभारी प्रशिक्षण जैसे महत्वपूर्ण विषयों को लेकर जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गयी
इस बैठक में मण्डला जिले के नवनियुक्त संगठन जिला प्रभारी प्रदेश मंत्री आशीष दुबे ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए संगठनात्मक कार्यक्रमों पर चर्चा करते हुए कहा कि आजादी के बाद जनजातीय समाज के समग्र विकास और उनके मौलिक नैसर्गिक अधिकारों को देने का काम देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किया है देशभर के जनजातीय समाज के आर्थिक सामाजिक राजनैतिक, शैक्षणिक एवं कृषि के क्षेत्र में विकास की योजनाएं बनाकर जनजातीय समाज के कल्याण के कार्यों को धरातल पर उतारने का काम केंद्र की सरकार के साथ-साथ प्रदेश की भाजपा सरकार ने जनजातीय समाज को अधिकार संपन्न बनाने पेसा एक्ट कानून को प्रदेश में लागू किया है
उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता का भाव हम सबके अंदर बना रहे इसलिए समय-समय पर प्रशिक्षण प्राप्त करना हमारी जिम्मेदारी हैं, दुबे ने कहा कि अंत्योदय का लाभ जनता को सहजता से मिल रहा है या नहीं सरकार की योजनाओं का क्रियान्वयन समय सीमा में हो रहा है या नहीं इसकी चिंता भारतीय जनता पार्टी के प्रत्येक पदाधिकारियों व जनप्रतिनधियों को करनी होगी, इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष भीष्म द्विवेदी एवं अजजा मोर्चा प्रदेश मंत्री पंकज तेकाम ने टंट्या मामा जनजाति गौरव यात्रा की विधानसभावार कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए कहा कि गौरव दिवस की यात्राएं जिले के प्राचीन ऐतिहासिक एवं पौराणिक महत्व के स्थानों से निकलेगी साथ ही यात्रा में जनजातीय समाज का देश की स्वतंत्रता आंदोलन में योगदान की चर्चा की जायेगी तथा स्वतंत्रता आंदोलन के अमर बलिदानियों को याद किया जायेगा।
आयोजित बैठक में विधायक देवसिंह सैयाम, पूर्व राज्यसभा सासंद संपतिया उइके, जिला
पंचायत अध्यक्ष संजय कुशराम, नगरपालिका अध्यक्ष विनोद
कछवाहा, पूर्व विधायक डॉ शिवराज शाह, पंडित सिंह धुर्वे, रामप्यारे कुलस्ते सहित
जनजातीय मोर्चे के पदाधिकारी सहित सहित भाजपा की जिला कार्यसमिति एवं जनप्रतिनधि उपस्थित
थे।

.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
No comments:
Post a Comment