मण्डला - कृषि विज्ञान केंद्र मंडला के तत्वाधान में राष्ट्रीय राजमार्ग तिंदनी पर नि:शुल्क सार्वजनिक प्याऊ का शुभारंभ किया गया। जिससे आने-जाने वाले राहगीरों को पीने का पानी मिल सके। कृषि विज्ञान केंद्र के द्वारा नि:शुल्क प्याऊ लगाकर ठंडा पानी लोगों को पिलाने का कार्य किया जा रहा है। जहां पर सैकड़ों राहगीरों का आना जाना होता है, जो पीने के पानी के लिए इधर-उधर भटकते हैं।
जिसको ध्यान में रखते हुए कृषि विज्ञान केंद्र मंडला के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ विशाल मेश्राम द्वारा प्याऊ खोलकर पानी पिलाने का कार्य किया जा रहा है। इस मार्ग में परिक्रमा वासियों एवं अन्य प्यासे व्यक्तियों के लिए की गई है जिससे इस गर्मी के मौसम में उन्हें स्वच्छ, शुद्ध,शीतल जल के लिए भटकना ना पड़े।
No comments:
Post a Comment