आईपीएल का आनलाईन सट्टा खिलाते 7 गिरफ्तार... देखे वीडियो - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Monday, April 4, 2022

आईपीएल का आनलाईन सट्टा खिलाते 7 गिरफ्तार... देखे वीडियो

मंडला - रविवार को थाना प्रभारी खटिया निरीक्षक आर० एम० दुबे को सूचना प्राप्त हुई की थाना खटिया क्षेत्रातंर्गत टाइगर वुड्स रिसोर्ट में कुछ लोग आईपीएल चैन्नई सुपर किंग- पंजाब सुपर किंग के टी- 20-20 क्रिकेट मैच में हार जीत का दाव लगाकर रुपये पैसो से सट्टा खिला रहे है मुखबिर के बताये स्थान टाइगर वुड्स रिसोर्ट में जाकर देखा तो कमरे में 7 व्यक्ति इलेक्ट्रानिक उपकरण पर मोबाईल लगाकर जिन पर लगातार काल आ रहे थे काल के माध्यम से हार जीत के दाव पर रुपये पैसा लगा रहे थे जिन्हे पुलिस द्वारा पकड़ा गया एवं उक्त इलेक्ट्रानिक सामग्री, नगदी 16500 रुपये , कुल जुमला सामान किमती 753555 रुपये के मीले उक्त 7 व्यक्ति अवैध क्रिकेट सट्टा संचालित कर रहे थे राजेश पिता गिरधारी लाल फुलबन्दे जाति सिन्धी उम्र 44 वर्ष निवासी तेलारा थाना तेलारा जिला अकोला, अफसर पठान पिता साहेब खा पठान उम्र 36 वर्ष निवासी चान्दू रेल्वे थाना चान्दू रेल्वे जिला अमरावती, सलील प्रकाश पिता प्रकाश चौधरी उम्र 39 वर्ष निवासी चान्दू रेल्वे थाना चान्दू रेल्वे जिला अमरावती, धनन्जय पिता रतन लाल भुत उम्र 32 वर्ष निवासी चान्दू रेल्वे थाना चान्दू रेल्वे जिला अमरावती, उमेश पिता मधुकर इंगडे उम्र 41 वर्ष निवासी चान्दू रेल्वे थाना चान्दू रेल्वे जिला अमरावती, रमेश पिता काशीराम व्यवहारे उम्र 35 वर्ष निवासी उठली संग्रामपुर जिला बुलडाना महाराष्ट्र, गणेश पिता रामखुश दादंळे उम्र 36 वर्ष निवासी शेरी थाना तेलारा महाराष्ट्र।

को पकड़ा गया जिनसे मौके पर समस्त इलेक्ट्रानिक उपकरण आदि जप्त किया गया है आरोपियों का कृत्य धारा 4 (क) सर्व धुर्त अधि. का पाये जाने से थाना खटिया में अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। कार्यवाही में थाना प्रभारी आर . एम . दुबे, पर्यटन चौकी प्रभारी उप निरीक्षक अतुल वासनिक, कार्यवाहक सहायक उप निरीक्षक नरेन्द्र ठाकरे, आरक्षक देवेन्द्र हरिनखेडे, खूबचंद जैतवार, जयकिशन मात्रे, कुंवर मसराम, चालक आरक्षक सुरेन्द्र की भूमिका रही।




No comments:

Post a Comment