आरटीओ के प्राइवेट
कर्मचारी इंट्री के नाम पर ले रहे गुंडा टैक्स
मंडला – संभागीय परिवहन विभाग की उडऩदस्ता टीम एवं उनके प्राइवेट कर्मचारियों द्वारा चेक पोस्ट बनाकर कहीं भी अवैध वसूली की जा रही है। इससे वाहन चालक परेशान हैं।
वाहन चालकों ने आरोप लगाया है कि विगत कई माह से परिवहन विभाग द्वारा उडऩदस्ता टीम बनाकर अपने प्राइवेट कर्मचारियों के साथ मिल वाहन चालकों से अवैध वसूली की जा रही है।
सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार एन एच 30 मंडला-जबलपुर मार्ग पर मंडला जिला के उदयपुर धोभी ग्राम के जंगलों में आरटीओ संभागीय उड़नदस्ता टीम के साथ प्राइवेट कर्मचारियों द्वारा पैसो की अवैध वसूली वाहन इंट्री के नाम की जाती है।
सूत्रों का कहना है की मंडला जबलपुर के वाहनों को छोड़ अन्य बाहरी वाहनों से दस्तावेज़ जाच के नाम से प्राइवेट कर्मचारी द्वारा अवैध वसूली वाहन चालकों से की जा रही है अवैध वसूली न देने पर प्राइवेट कर्मचारियों द्वारा दादागिरी कर मारपीट की जा रही है।
विगत कुछ दिनों पहले भी ट्रक चालक और उडऩदस्ता टीम व प्राइवेट कर्मचारियों के बीच भी अवैध वसूली को लेकर विवाद हुआ था और यह विवाद बीजाडांडी थाने तक पहुचा था फिर आपसी सुलह से निपट गया था।
दअरसल कुछ माह से परिवहन विभाग द्वारा मंडला जबलपुर मार्ग पर उदयपुर धोभी ग्राम के जंगलों में उडऩदस्ता टीम व प्राइवेट कर्मचारियों द्वारा वाहन चालकों से मोटी रकम वसूली की जा रही है।
साथ ही वाहन चालकों द्वारा रकम नहीं दिए जाने पर वाहन को खड़ा करवा कर परेशान किया जा रहा है। वाहन चालकों द्वारा बताया गया कि हमें इसी तरीके से आए दिन उडऩदस्ता टीम व प्राइवेट कर्मचारियों द्वारा ओवरलोड और कागजात चेक करने के नाम पर परेशान किया जाता है
और जहां मन होता है वहीं घंटों ट्रक रुकवा कर रुपए देने को कहा जाता है और नहीं देने पर दादागिरी कर मारपीट की जा रही है। इससे अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
अगर आपके पास किसी समाचार से जुड़ी कोई तस्वीर या वीडियो है. तो हमें भेज सकते हैं.
सम्पर्क – विदीप सिंह मरकाम
(डायरेक्टर) न्यूज़ विटनेस
मो. 9407091560
Email –info.newswitness@gmail.com
No comments:
Post a Comment