भोपाल में आयोजित जनजाति सम्मेलन में शामिल होने आए मण्डला के युवक की मौत - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Tuesday, November 16, 2021

भोपाल में आयोजित जनजाति सम्मेलन में शामिल होने आए मण्डला के युवक की मौत

मण्डला - प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम लफरा, थाना बम्हनी जिला मंडला का रहने वाला शिव प्रसाद नंदा उर्म 32 पिता केशूलाल नंदा रविवार रात वह भोपाल में आयोजित जनजाति सम्मेलन में शामिल होने साथियों के साथ बस से भोपाल पहुंचा था। 

प्रशासन ने मण्डला से आई बस के लोगों को ओरिएंटल कॉलेज में ठहराया था। सोमवार सुबह करीब पौने पांच बजे शिव प्रसाद के सीने में दर्द उठा। उसने साथियों को इसके बारे में बताया। इसके बाद उसे इनकी देखरेख में मौजूद अधिकारी जेपी अस्पताल लेकर पहुंचे। तब तक देर हो चुकी थी। डाॅक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस का कहना है कि अटैक से हुई मौत हुई है। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। युवक का शव मण्डला के लिए रवाना किया गया। 


यह भी पढ़े...

जनजाति गौरव दिवस समारोह में शामिल हो कर भोपाल से वापस आ रहे मण्डला के लोगों पर हुआ हमला, बस में चली गोलियां ... देखे वीडियो 


अगर आपके पास किसी समाचार से जुड़ी कोई तस्वीर या वीडियो है. तो हमें भेज सकते हैं.

सम्पर्क – विदीप सिंह मरकाम 

(डायरेक्टर) न्यूज़ विटनेस

मो. 9407091560

Email –info.newswitness@gmail.com

 

No comments:

Post a Comment