मण्डला - भोपाल के जंबूरी मैदान में आयोजित जनजाति गौरव दिवस समारोह में शामिल होकर वापस मण्डला आ रहे लोगों की बस क्र. MP-51-P-0127 पर हुआ हमला. बताया की रात्रि के समय सामानपुर जागीर हाइवे पर कुछ असमाजिक लोगों के द्वारा रास्ते पर टायर जला कर बस को रोकने का प्रयास किया गया था. मगर बस चालक ने बस नही रोका तो बस पर हमला किया गया है. बस में मौजूद लोगों ने बताया की बस पर अज्ञात हमलावरों ने रोकने के लिय गोली चलाई है. जिसकी जानकरी बस में बेठे लोगों ने प्रशासन को दी है. और आज सुबह इसकी वीडियो बना कर वायरल किया गया है. वही घटना को लेकर पुलिस में शिकायत नही की गई है. और गोली चलने की जानकारी बस में बेठे लोगों ने दी है. जिसकी पुष्टि अभी तक प्रशासन ने नही की है.
अगर आपके पास किसी समाचार से जुड़ी कोई तस्वीर या वीडियो है. तो हमें भेज सकते हैं.
सम्पर्क – विदीप सिंह मरकाम
(डायरेक्टर) न्यूज़ विटनेस
मो. 9407091560
Email –info.newswitness@gmail.com
No comments:
Post a Comment