मण्डला पुलिस ने पेश किया मानवता की मिशाल, आर्थिक रुप से असहाय परिवार की मदद की - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Friday, October 1, 2021

मण्डला पुलिस ने पेश किया मानवता की मिशाल, आर्थिक रुप से असहाय परिवार की मदद की

मण्डला - मधुपुरी निवासी सीमा विश्वकर्मा पति बशंत विश्वकर्मा उम्र 30 साल अपने छोटे-छोटे बच्चो को लेकर चौकी उपस्थित आई और समस्या बताई कि ग्राम मधुपुरी मे पति बर्शत विश्वकर्मा के साथ रहती हुँ, मेरे छोटे-छोटे दो बच्चे है, मेरा मायका कटनी जिला में है, मेरे पति बशंत मानसिक रुप से डिस्टर्ब है और अपंग है, कुछ भी नही कमाते है घर मे ही रहते है। मेरी सास जो साथ में रहती है और ग्राम घुघरा मे शासकीय प्राथमिक पाठशाला मे शिक्षिका है, मेरी सास ही हमारे परिवार का पूरा खर्चा चलाती है, मेरे सास पर ही हम सब निर्भर है, जो हम दोनो मे कुछ परिवारिक विवाद के चलते नाराज होकर दिनांक 28/09/2021 को मंडला मे शिफ्ट हो गई है। अब हमारा देखरेख करने वाला कोई नही है और भरण पोषण करने वाला कोई नही है हमारे घर मे आवश्यक सामग्री व खाने के लिये राशन भी नही है, बच्चे और मैं भूखी हूँ, हमारी मदद करो। महिला की समस्या को सुनकर चौकी प्रभारी हिरदेनगर उप निरीक्षक कामेश धुमकेती द्वारा मानवता व संवेदनशीलता का परिचय देते हुए  उक्त महिला को एक सप्ताह के लिये आवश्यक सामग्री व राशन सामग्री दिलाई गई और महिला की सास (भानवती) को फोन लगाकर अपनी बहु, नाती और बेटे का देखरेख करने व भरण पोषण मे सहयोग करते हुये साथ मे रहने की समझाईस दी गई और उक्त महिला को भी समझाईस दी गई की सास को घर मे अच्छे से सम्मान के साथ रखे और विकल्प के रुप मे स्वयं भी आसपास छोटा-मोटा काम करके आत्मनिर्भर बन सकते है। उक्त कार्य मे समस्त चौकी हिरदेनगर पुलिस का योगदान रहा।


 


अगर आपके पास किसी समाचार से जुड़ी कोई तस्वीर या वीडियो है. तो हमें भेज सकते हैं.

सम्पर्क – विदीप सिंह मरकाम 

(डायरेक्टर) न्यूज़ विटनेस

मो. 9407091560

Email –info.newswitness@gmail.com



 


 

 


No comments:

Post a Comment