मौन रखकर स्व. जुगल किशोर पाण्डे डिप्टी रेंजर को दी गई श्रद्धांजलि - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Friday, October 1, 2021

मौन रखकर स्व. जुगल किशोर पाण्डे डिप्टी रेंजर को दी गई श्रद्धांजलि

मण्डला - राष्ट्रीय राजमार्ग 30 मण्डला-जबलपुर के  टिकरिया थाना क्षेत्र के ग्राम बाबा देवरी में बीजाडांडी वन विभाग में प्रभारी डिप्टी रेंजर के पद पर पदस्थ जुगल किशोर पांडे जो की 29/09/2021  की शाम को अपनी मोटर सायकिल क्र. MP-51-MH-9265 से अपने घर मंडला जा रहा था तभी देर शाम अचानक बाबा देवरी में अज्ञात वाहन ने मोटरसाईकल को टक्कर मार दी थी.

जिस से जुगल किशोर पाण्डे का निधन हो गया है उनकी आत्मा की शांति हेतु आज वन परिक्षेत्र कार्यालय जगमण्डल अंजनिया पूर्व सामान्य वन मंडल मण्डला के अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा परिक्षेत्र कार्यालय परिसर में स्व. जुगल किशोर पाण्डे डिप्टी रेंजर के लिए दो मिनिट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई। 

और ईश्वर से प्रार्थना की गई कि स्व. जुगल किशोर पाण्डे को अपने श्री चरणों मे स्थान देते हुए उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व परिवार को इस गहन दुख को सहन करने की असीम शक्ति दें।


अगर आपके पास किसी समाचार से जुड़ी कोई तस्वीर या वीडियो है. तो हमें भेज सकते हैं.

सम्पर्क – विदीप सिंह मरकाम 

(डायरेक्टर) न्यूज़ विटनेस

मो. 9407091560

Email –info.newswitness@gmail.com



 


 

 


No comments:

Post a Comment