मण्डला - दिनांक 12 अगस्त 2021 कि
रात्रि लगभग 09:30 बजे बबलु
पंडा उर्फ दिलीप सिंह भदोरिया उदयपुर थाना बीजाडांडी स्थित दशमेश ढाबा में कुछ
लोगो ने गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. जिससे प्रार्थी कि रिपोर्ट पर से आरोपियो
के विरूध्द थाना बीजाडांडी में अपराध क्र. 201/2021 धारा 302,307,294,120 बी, 34 भादवि
एंव 25,27 आर्म्स
एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया हैं। थाना बीजाडांडी पुलिस द्वारा विवेचना
के दौरान उक्त हत्याकांड में संल्पित 10 आरोपियो में से 9
आरोपियो आकाश सोनकर,
अमित श्रीवास्तव,
हिमांशु उर्फ हनी सोनकर, सुमित यादव, विशाल
चक्रवर्ती, रोहित
सोनकर, नीरज
सोनकर, सौरभ
सोनकर तथा कैलाश उर्फ दस्सु यादव को पुर्व में ही गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के
समक्ष पेश किया जा चुका हैं। पुलिस अधीक्षक मंडला अभिजीत रंजन द्वारा घटना कि
गंभीरता को देखते हुये थाना प्रभारी बीजाडांडी को प्रकरण के आखिरी फरार आरोपी
सुखदेव उर्फ बाबा सोनकर जो कि घटना दिनाक से लगातार फरार चल रहा था कि गिरफ्तारी
हेतु निर्देशित किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंडला गजेन्द्र सिंह कवर एंव
अनुविभागीय अधिकारी पुलिस निवास आकांक्षा परस्ते के मार्गदर्शन में थाना बीजाडांडी
कि अलग अलग टीम गठित कर लगातार दबिश दी जा रही था. इसी दौरान गठित टीम को मुखबिर
एंव सायबर सेल टीम द्वारा प्राप्त जानकारी के आधार पर विशेष टीम थाना प्रभारी
बीजाडांडी निरीक्षक राजेन्द्र बर्मन के नेतृत्व में उपनिरीक्षक पंकज विश्वकर्मा
एंव टीम द्वारा लगातार तलाश पता साजी कर बरेला जिला जबलपुर में अलग
अलग स्थानो पर दबिश देकर आखिरी फरार आरोपी सुखदेव उर्फ बाबा सोनकर को आज गिरफ्तार
कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। कार्यवाही में थाना प्रभारी
बीजाडांडी निरीक्षक राजेन्द्र बर्मन, उप निरीक्षक पंकज विश्वकर्मा, सहायक उप
निरीक्षक मेहन्त लाल धुर्वे, प्रधान
आरक्षक संतोष नाग, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक पूरन इडपाचे, रवीन्द्र मरावी, आरक्षक अभिषेक मिश्रा, आलोक मरावी, चालक आरक्षक विजय
एंव सायबर सेल से सुरेश भटेरे कि विशेष भूमिका रही।
अगर आपके पास किसी समाचार से जुड़ी कोई तस्वीर या वीडियो है. तो हमें भेज सकते हैं.
सम्पर्क – विदीप सिंह मरकाम
(डायरेक्टर) न्यूज़ विटनेस
मो. 9407091560
Email –info.newswitness@gmail.com
No comments:
Post a Comment