मण्डला पुलिस को मिली बड़ी सफलता, उदयपुर के दशमेश ढाबा पर गोलीकांड के फरार चल रहे 4 आरोपी छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Sunday, September 26, 2021

मण्डला पुलिस को मिली बड़ी सफलता, उदयपुर के दशमेश ढाबा पर गोलीकांड के फरार चल रहे 4 आरोपी छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार


मण्डला - 12 अगस्त 2021 की रात्रि लगभग 9.30 बजे बबलु पंडा उर्फ दिलीप सिंह भदोरिया  को उदयपुर थाना बीजाडांडी स्थित दशमेश ढाबा में कुछ लोगो ने गोली मारकर हत्‍या कर दी गई थी जिसमे प्रार्थी की रिपोर्ट पर से आरोपियों के विरुद्ध  थाना बीजाडांडी में अपराध क्रमांक 201/2021 धारा 302, 307, 294, 120बी 34 भादवि एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया गया है। थाना बीजाडांडी पुलिस द्वारा विवेचना के दौरान हत्‍याकांड में संलिप्त 10 आरोपियों में से 5 आरोपीयों आकाश सोनकर, अमित श्रीवास्तव, हिमाशु उर्फ हनी सोनकर, सुमित यादव एवं विशाल चक्रवर्ती को पूर्व में ही गिरफतार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा चुका है।  पुलिस अधीक्षक मंडला अभिजीत रंजन व्दारा घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी बीजाडांडी को प्रकरण के अन्य शेष आरोपीगण रोहित सोनकर, नीरज सोनकर, सौरभ सोनकर तथा कैलाश उर्फ दस्सु यादव एवं सुखदेव उर्फ बाबा सोनकर जो की घटना दिनांक से लगातार फरार चल रहें थे की गिरफतारी हेतु निर्देशित किया गया। अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक मंडला गजेन्‍द्र सिंह कवर के मार्गदर्शन में थाना बीजाडांडी की अलग अलग टीम गढित कर लगातार दबिश दि जा रही थी, इस दौरान गढित पुलिस टीम को मुखबिर एवं सायबर सेल टीम द्वारा प्राप्त जानकारी के आधार पर विशेष टीम थाना प्रभारी बीजाडांडी निरीक्षक राजेन्द्र बर्मन के नेतृत्व में उप निरीक्षक पंकज विश्वकर्मा एवं बीजाडाड़ी पुलिस टीम द्वारा भिलाई छत्तिसगढ के अलग अलग ढिकानो पर दबिश देकर आरोपियों 1. रोहित सोनकर पिता राजू सोनकर उम्र 38 साल निवासी पुरवा थाना बरेला जबलपुर, 2. नीरज सोनकर पिता राजू सोनकर उम्र 32 साल निवासी पुरवा थाना बरेला जबलपुर, 3. कैलाश उर्फ दस्सु यादव पिता नंदु यादव उम्र 32 साल निवासी पुरवा थाना बरेला जबलपुर एवं 4. सौरभ सोनकर पिता मुन्नालाल सोनकर उम्र 18 साल निवासी पुरवा थाना बरेला जबलपुर को हिरासत में ले लिया गया है और पुछताछ जारी है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी बीजाडांडी निरीक्षक राजेन्द्र बर्मन, उप निरीक्षक पंकज विश्वकर्मा, प्रधान आरक्षक संतोष नाग, आरक्षक आलोक मरावी, अजय तिवारी, अभिषेक मिश्रा, महिला आरक्षक आरती मल्लाह एवं सायबर सेल  से सुरेश भटेरे भूमिका रही।

 

No comments:

Post a Comment