आकाशीय बिजली गिरने से 1 की मौत 3 घायल... देखे वीडियो - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Sunday, September 26, 2021

आकाशीय बिजली गिरने से 1 की मौत 3 घायल... देखे वीडियो

मण्डला - जिले के बिछिया तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत मैनपुरी में आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई और अन्य 3 लोग घायल हो गए. जिसकी जानकारी स्थानीय लोगों ने 108 एम्बुलेंस को दी. जानकारी मिलते ही बिछिया  और मोतीनाला की 108 एम्बुलेंस से ईएमटी हेमकरण व चालक आशीष मौके पर पहुच घायलों का प्राथमिक इलाज करते हुए समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिछिया में भर्ती करवाया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार चार व्यक्ति नदी में नहाने गए थे नहाकर नदी से बाहर निकले ही थे तभी तेज बरसात होने लगी और आसमान में बिजली चमकने लगी. जिससे बचने के लिए पेड़ के नीचे खड़े हो गए. तभी आसमान से बिजली गिर गई जिसमें एक व्यक्ति जगत  पिता धांसू मरावी उम्र 30 वर्ष निवासी मैनपुरी की मौके पर ही मौत हो गई. और तीन अन्य लोग घायल हो गए जिसमे सुख परते पिता कुंवर सिंह 39 वर्ष निवासी कोलम गहन, पीतम बरकडे पिता रूम लाल 49 वर्ष निवासी मैनपुरी, टंटू सिंह पिता धीरन उम्र 45 वर्ष निवासी मैनपुरी तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिछिया में भर्ती करवाया गया जहा इनका इलाज जारी. 




 

No comments:

Post a Comment