मण्डला : बीज बम से रोजगार सृजन का दिया प्रशिक्षण - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Tuesday, June 8, 2021

मण्डला : बीज बम से रोजगार सृजन का दिया प्रशिक्षण

 

मण्डला - कृषि विज्ञान केन्द्र मण्डला में रिलायंस फाउण्डेशन के जिले के विभिन्न ग्रामों चिरईडोंगरी दुदुम रैयत, भालीवाडा जर, जहरमउ, डुगरिया, चिरईडोंगरी माल, अमझर माल, रैवाडा, तूमेगांव, मोहगांव, सांगवा, जेवनारा आदि के 110 कृषकों, स्वयं सहायता समूह की दीदीया और युवा बेरोजगारों की सीड बाॅल या बीज बम बनाकर कैसे रोजगार प्राप्त किया जा सकता है का प्रशिक्षण डायल आउट काॅन्फ्रेन्स काल के माध्यम से प्रदान किया गया, केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डाॅ विषाल मेश्राम ने बताया कि कृषि विज्ञान केन्द्र मण्डला द्वारा इस मानसून सीजन में अधिक से अधिक सीड बाॅल बनाकर फेंकने का लक्ष्य रखा गया है जिससे जिले को हराभरा बनाने के लिए एक छोटी पहल की जा सके इस कार्य को वृहद स्तर पर करने के लिए जनभागीदारी की आवष्यकता है जिससे अधिक क्षेत्रो में इसका प्रयोग किया जा सके प्रशिक्षण में डाॅ मेश्राम ने बताया कि कृषकों स्वयं सहायता समूह की दीदीयां, बेरोजगार नवयुवक यदि इन्हें अधिक संख्या में तैयार करते है तो 3-5 रूपये में इनका विक्रय भी किया जा सकता है जो बीज सरलता से उपलब्ध है जैसे नीम, जामुन, कटहल आदि इनका मूल्य 3 रूपये व जो औषधीय पौधों के बीजों से बने बीज बम का मूल्य 5 रूपये तक रखा जा सकता है प्रशिक्षण में इन्हें बनाने की विधि बताते हुये कहा गया कि प्रयोग के आधार पर बनाने की सामग्री निर्धारित की जाती है जिन बीज बम को वृक्षारोपण हेतु रखा जाना है उनमें केंचुआ खाद या गोबर की अच्छी पकी खाद व मिट्टी लेकर पानी की सहायता से उसके अंदर बीज के आकार अनुरूप 2-4 बीज रखकर गेंद बनाकर धूप में सुखा कर तैयार कर सकते हैं यदि बीज बम को फेंकने के लिए प्रयोग किया जाना है तो उसमें केवल मिट्टी का ही प्रयोग किया जाता है किसी प्रकार की खाद की आवष्यकता नही होती क्योंकि फेंकने से बाॅल टूट जाती है और मिट्टी से बीज अलग हो जाते हैं एक दिन में ही 2 व्यक्ति 1000-2000 बीज बम बनाया जा सकता है इस कार्य के द्वारा आय के साथ 2 वृक्षारोपण की मुहिम मे भी शामिल होकर जिले को हरा-भरा बनाने में सार्थक पहल की जा सकती है प्रशिक्षण के अंत मुख्य मार्गदर्शन केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डाॅ. विषाल मेश्राम एवं केन्द्र के वैज्ञानिकों डाॅ. आर.पी अहिरवार, डाॅ. प्रणय भारती, श्री नीलकमल पन्दे्र, कु. केतकी धूमकेती द्वारा प्रतिभागियों का शंका समाधान का निराकरण किया। इस प्रशिक्षण में केन्द्र के वैज्ञानिक व रिलांयस फाउण्डेषन के दिनेश  यादव, भरत कुमार की सक्रिय भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment