VIDEO कान्हा राष्ट्रीय उद्यान एवं प्रदेश के सभी राष्ट्रीय उद्यान में पर्यटन 1 जून से प्रारंभ : वन मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Sunday, May 30, 2021

VIDEO कान्हा राष्ट्रीय उद्यान एवं प्रदेश के सभी राष्ट्रीय उद्यान में पर्यटन 1 जून से प्रारंभ : वन मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह

भोपाल- वन मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह ने कहा है कि कोरोना काल में प्रदेश के सभी बंद राष्ट्रीय उद्यान एक जून से 30 जून तक के लिये खोले जायेंगे। वन मंत्री श्री शाह ने बताया है कि कोरोना के चलते नेशनल पार्कों में जिन गाइडों,जिप्सी ड्राइवर आदि व्यक्तियों को रोजगार की दिक्कत महसूस की जा रही थी, उन्हें अब रोजगार मिलेगा। पर्यटन गतिविधियों को संचालित करने के दृष्टिगत भी यह निर्णय लिया गया। वन मंत्री ने बताया कि नेशनल पार्कों में गतिविधियाँ प्रारंभ होने से आमजन और वन्य प्रेमी जंगलों की शुद्ध हवा और ऑक्सीजन लेने के साथ-साथ वन्य-प्राणियों के दीदार कर सकेंगे। वन मंत्री ने विभाग के अधिकारियों को सख्त हिदायत दी है कि वे नेशनल पार्कों में आने-जाने वाले व्यक्तियों से कोविड-19 गाइड-लाइन का पालन कराना भी सुनिश्चित करेंगे।

मण्डला में कान्हा टाइगर रिजर्व द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया की म.प्र. शासन के आदेशानुसार कोरोना कफ्यू में दी गई छुट के अनुसार 1 जून से कोरोना गाईड लाईन का पालन करते हुये कान्हा टाइगर रिजर्व, में पर्यटन प्रारंभ किया जा रहा है। पर्यटन प्रारंभ होने से विगत् 45 दिनों  से रोजगार से वंचित गाईड/जिप्सी चालकों कोे रोजगार उपलब्ध हो सकेगा। इस संबंध में आज खटिया ईको सेन्टर में होटल मालिकों, जिप्सी मालिकों, चालकों एवं गाईडों की बैठक कान्हा प्रबंधन द्वारा आयोजित की गई एवं सभी संबंधितों को कोविड-19 गाईड लाईन का पालन करने हेतु अवगत कराया गया। पर्यटकों के रिसोर्ट /होटल में प्रवेश के समय उनके स्वास्थ्य परीक्षण  पर विशेष सतर्कता बरतने हेतु संचालकों को कहा गया। इसी प्रकार गाईड एवं जिप्सी चालकों को स्वयं एवं पर्यटकों की सुरक्षा हेतु आवश्यक सावधानियाॅ मास्क, सेनेटाइजर एवं सोशल डिस्टेस्ंिग का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिये गये। इनकों प्राथमिकता से कोरोना वेक्सीनेशन कराने के सुझाव दिये गये। बुंकिंग काऊंटर पर स्पर्श रहित टिकिट सत्यापन एवं जारी करने की प्रक्रिया अपनाई जायेगी। टाइगर रिजर्व, में प्रवेश करने वाले सभी वाहन पूर्ण रुप से सेनेटाइज किये जायेगे इसके साथ ही उनके टायर सेनेटाइजेसन की व्यवस्था प्रवेश द्वारा पर की गई है। वाहन में एक परिवार के छः सदस्य एवं एकल टिकट धारी चार व्यक्तियों को बैठाने के निर्देश है। समस्त प्रक्रिया में सोशल डिस्टेसिंग के साथ सुरक्षा पर कड़ी निगरानी रखी जायेगी। म.प्र. शासन एवं राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण के द्वारा कोरोना सुरक्षा संबंधी जारी किये गये समस्त निर्देशों एवं नियमों का पालन किया जायेगा। कोर जोन में पर्यटन 30 जून तक पर्यटकों के लिये खुला रहेगा तथा बफर जोन में पर्यटन मानसून में भी प्रारंभ रहेगा।


यह भी पढ़े...

कान्हा राष्ट्रीय उद्यान में 18 हाथी मौजूद, वनमाला हथिनी द्वारा एक नर बच्चे को दिया जन्म

खबरों से अपडेट रहने के लिए

 

Whatsapp से जुड़े क्लिक करे..

 

News Witness app डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें..

No comments:

Post a Comment