मण्डला - कान्हा टाइगर रिजर्व क्षेत्र में मुक्की
परिक्षेत्र स्थित हाथी कैंप में वनमाला हथिनी ने शनिवार को एक नर बच्चे को जन्म
दिया है। नवजात पूर्णतः स्वस्थ है। प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्य प्राणी) आलोक
कुमार ने बताया कि कान्हा राष्ट्रीय उद्यान में विभागीय हाथियों का समुचित प्रबंधन
किया जाता है। वर्तमान में 18 विभागीय हाथी मौजूद हैं। इनमें 9 नर और 9 मादा हैं। इन सभी हाथियों में से 6 वर्ष से कम उम्र के 4 बच्चे हैं। एक नवजात को छोड़कर तीन बच्चों को प्रशिक्षित किया जा रहा है।
प्रधान मुख्य वन संरक्षक ने बताया कि पिछले एक दशक से वर्षाकाल में कान्हा प्रबंधन
द्वारा हाथी रेजुविनेशन कैम्प आयोजित कर हाथियों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य
पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाता है। इससे हाथियों को एक साथ रहने, खाने और विभिन्न गतिविधियों से इनका मनोवैज्ञानिक रूप से लाभ मिलता है। वन्य
प्राणी चिकित्सक द्वारा हाथियों का सतत् रूप से स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है।
इस तरह के कैम्प आयोजित होने से हाथियों में नई ऊर्जा का संचार होने के साथ ही इन
सामाजिक प्राणियों को एक साथ समय बिताने का अवसर मिलता है। आलोक कुमार ने बताया कि
पिछले साल दिसम्बर माह में उड़ीसा-छत्तीसगढ़ और प्रदेश के विभिन्न वनक्षेत्रों से
भटककर कान्हा परिक्षेत्र में एक जंगली हाथी ने प्रवेश किया था। कान्हा टाईगर
प्रबंधन द्वारा इसे पकड़कर क्राल में रखकर 4 महीने तक प्रशिक्षित किया। इस जंगली हाथी को क्राल
से बाहर निकालकर अन्य विभागीय हाथियों के साथ रखकर प्रशिक्षित किया जा रहा है।
यह भी पढ़े...
No comments:
Post a Comment