मण्डला - घुघरी थाना अंतर्गत ग्राम कुम्हरा में एक व्यक्ति का शव पाया
गया। जिसकी पहचान भागवत पिता बजारी उम्र 40 वर्ष
निवासी ग्राम जरघटा थाना घुघरी के रूप में हुई है। शव
मिलने से इलाके
में सनसनी
फैल गई। प्राप्त
जानकारी के अनुसार गड़बड़ी नाला के पास उमर के पेड़ के नीचे मृत अवस्था में पाया
गया था। जिसकी सूचना ग्राम पंचायत कुम्हरा सरपंच रम्मू लाल कुलस्ते ने तत्काल
घुघरी पुलिस को दी सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम
कराने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घुघरी भेजा गया। पुलिस छानबीन में जुटी।
रिपोर्ट- हीरा सिंह उइके
खबरों से अपडेट रहने के लिए
News Witness app डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें..
No comments:
Post a Comment