मण्डला- जिला जन अभियान परिषद के समन्वयक से प्राप्त जानकारी के अनुसार कोविड-19 महामारी के प्रभावी रोकथाम के लिए राज्य सरकार द्वारा प्रारंभ किए गए ’’मैं भी कोरोना वॉलेंटियर्स’’ अभियान में जिले में वॉलेंटियर बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि जिले में ’’मैं भी कोरोनावॉलेंटियर्स’’ अभियान के अंतर्गत वॉलेंटियर्स स्वयंसेवकों के रूप में 2221 वॉलिंटियर्स ने अपना पंजीयन कराया है।
इन वॉलेंटियर्स एवं स्वयंसेवक के रूप में पंजीकृत लोगों ने विभिन्न श्रेणियों में पंजीयन कराया है। इन श्रेणियों के अंतर्गत वैक्सीनेशन स्वयंसेवक, चिकित्सा सुविधा स्वयंसेवक, मॉस्क जागरूकता स्वयंसेवक, मोहल्ला टोली संगठन आदि के आधार पर पंजीयन कराया गया है। जन अभियान परिषद के अंतर्गत प्रस्फुटन समिति, नवांकुर संस्था, परामर्शदाता, सीएमसीएलडीपी के विद्यार्थी, स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि, एनसीसी, एनएसएस, नेहरू युवा केंद्र तथा खेल एवं युवा कल्याण विभाग एवं ट्रस्ट के स्वयंसेवकों के द्वारा पंजीयन कराया गया है।
जिला समन्वयक जन
अभियान परिषद ने बताया कि पंजीयन कराने वाले वॉलेंटियर अपनी श्रेणी के अनुसार
कोरोनावायरस की रोकथाम, सोशल डिस्टेंसिंग, रोको-टोको अभियान एवं वैक्सीन लगाने के लिए ग्रामों
की गली-मोहल्ले में पूरे मन से कार्य कर रहे हैं एवं आम जनता को टीकाकरण एवं
कोरोनावायरस रन एवं बचाव से संबंधित संदेश दे रहे हैं।
खबरों से अपडेट रहने के लिए
No comments:
Post a Comment