मण्डला के वरिष्ठ पत्रकार संतोष तिवारी का कोरोना से निधन, सरकार परिजनों को दे 50 लाख रुपए की सहायता - कृष्णमोहन झा - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Monday, April 12, 2021

मण्डला के वरिष्ठ पत्रकार संतोष तिवारी का कोरोना से निधन, सरकार परिजनों को दे 50 लाख रुपए की सहायता - कृष्णमोहन झा

भोपाल - मण्डला के वरिष्ठ पत्रकार श्री संतोष तिवारी का रविवार देर रात कोरोना से निधन हो गया.  दिवंगत श्री तिवारी जबलपुर के  हॉस्पिटल में भर्ती थे ,जहां उनका इलाज चल रहा था। इससे पहले तिवारी के कोरोना पोसिटिव होने के बाद उन्हे मण्डला के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहाँ उनका ऑक्सीजन लेवल कम होने व मण्डला जिला अस्पताल की लचर स्वास्थ्य व्यवस्था के कारण उन्हें जबलपुर रेफर किया गया था। इलाज के दौरान संक्रमण अधिक होने व इस दौरान रेमडेसिविर की उपलब्धता न होने से मण्डला की पत्रकारिता ने अपना एक साथी को खो दिया। श्री तिवारी को कुछ दिन पूर्व ही वेक्सिनेशन का पहला डोज भी लगाया गया था। नवभारत नई दुनिया स्वतंत्र मत देशबंधु हितवाद के साथ ही देश की प्रमुख पत्रिकाओं इंडिया टुडे माया डेमोक्रेटिक वर्ल्ड शुक्रवार जैसी पत्रिकाओं में भी श्री तिवारी की फोटो प्रकाशित होती रही श्री तिवारी ने 90 के दशक में प्रेस फोटोग्राफर के रूप में पत्रकारिता की शुरुआत की और कम समय में ही उनकी फोटोग्राफी के चर्चे देशभर में हुए उनके द्वारा खींची गई फोटो की प्रदर्शनी भी प्रदेश के कई शहरों में लग चुकी है| मण्डला में आयोजित सामाजिक समरसता महाकुंभ में भी उनके द्वारा ली गई फोटो की सराहना प्रदेश सरकार ने भी किया थाश्री तिवारी ने प्रेस फोटोग्राफी के साथ-साथ राष्ट्रीय न्यूज़ सर्विस के ब्यूरो प्रमुख के रूप में भी कार्य किया है श्री तिवारी स्थानीय मण्डला समाचार के फाउंडर सदस्य रहे हैश्री तिवारी के कोरोना से निधन पर इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री कृष्णमोहन झा ने शोक व्यक्त किया है। अपने संदेश में श्री झा ने कहा कि  मण्डला के वरिष्ठ पत्रकार श्री तिवारी जिले के प्रमुख पत्रकारो में शामिल थे। उनके जाने से जिले की पत्रकारिता जगत ने अपने एक वरिष्ठ साथी को खो दिया है। झा ने कहा कि श्री तिवारी ने संगठन के विभिन पदों पर रहकर पत्रकारों के हित में लगातार काम किया। झा ने सरकार से मांग की है कि दिवंगत श्री तिवारी को कोरोना फ्रंटलाइनर मानते हुए सरकार उनके परिजनों को तत्काल 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करे|


No comments:

Post a Comment