बीमा कंपनियों की प्रीसेटलिंग मीटिंग संपन्न
मंडला- सम्पूर्ण देश में 12 दिसंबर को नेशलन लोक अदालत आयोजित की जा रही है। इसी तारतम्य में मंडला
में जिला न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आरसी वाष्र्णेय के निर्देशन
में सभी प्रकार के राजीनामा योग्य आपराधिक प्रकरण, सिविल प्रकरण, विद्युत प्रकरण, भरण-पोषण, चैक बाउन्स, श्रम न्यायालय के प्रकरण, नगरपालिका, बीएसएनएल प्रीलिटिगेशन व
मोटर दुर्घटना से उत्पन्न मोटर क्लेमों में आपसी सहमति से राजीनामा के द्वारा
प्रकरण का निराकरण किया जावेगा। पूर्व की तरह मोटर दुर्घटना से संबंधित मोटर क्लेम
केशों के राजीनामा के लिये बीते 2
दिसम्बर से अनवरत रूप से नित्य बीमा कंपनियों और पीडि़त पक्षों के
अधिवक्ताओं के बीच प्रीसेटलिंग मीटिंग दोपहर 3 बजे से सायं 5.30
बजे तक चल रही है। मीटिंग में औसतन सभी बीमा कंपनियों के अधिवक्ता
उपस्थित होकर साधारण चोट, फेक्चर
वाले केस व डेथ क्लेम केसों में राजीनामा के लिये अपनी सहमति मींिटंग के बाद दे रहे हैं।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश माननीय आरसी वाष्र्णेय ने बताया कि अब तक 45 केसों में आपसी सहमति बन
चुकी हैं। जिसमें पीडि़त पक्षों को त्वरित न्याय क्षतिपूर्ति के रूप में मिल
सकेगा। आवेदक पक्षों के अधिवक्ताओं में अशोक वर्मा, सीबी पटेल, आनंद राय, पवन साहू, ओमप्रकाश यादव, सूरेन्द्र गढ़ेवाल इत्यादि
अधिवक्ता नित्य उपस्थित होते रहे हैं। वहीं बीमा कंपनी की ओर से सुश्री दीप्ति
शास्त्री, संजय
मिश्रा, मुकेश
श्रीवास्तव, सुरेश
विश्वकर्मा, सुधीर
बाजपेयी, अखिलेश
दुबे, नन्दकिशोर
रजक इत्यादि अधिवक्ता प्रीसेटलिंग मीटिंग में उपस्थित होते रहे हैं। बीमा कंपनियों
की ओर से अधिकारियों में नेशनल इन्स्योरेंस कंपनी मंडला के शाखा प्रबंधक एके
सोंधिया नित्य उपस्थित होते रहे हैं।
खबरों से अपडेट रहने के लिए
News Witness app डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें..
No comments:
Post a Comment