मंडला- ग्राम
पीपर दर्रा में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन सिंगारपुर
जागृति युवा मंच समिति मंडला लिंक वर्कर द्वारा आयोजित किया गया। शिविर में
स्वास्थ्य लाभ लेने बड़ी संख्या में पहुंचे। शिविर में लक्षित समुदाय से सभी टाइको
लॉजी के मरीज शामिल हुए। शिविर में बीएमओ डॉक्टर झिकराम के द्वारा शिविर में
आए सभी मरीजों की जांच की।
लैब टेक्नीशियन किरण चौहान के द्वारा एचआईवी की टेस्टिंग की गई।
जागृति युवा मंच समिति से जेएस गुल शिफा खान, किशन टांडिया, ईश्वर
झारिया के द्वारा सभी को एच आई वी एड्स की जानकारी देते हुए हमेशा माइग्रेन को
जांच कराने की सलाह दी गई।
खबरों से अपडेट रहने के लिए
News Witness app डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें..
No comments:
Post a Comment