मण्डला : VIDEO नर्मदा नदी में मिला अज्ञात शव - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Thursday, December 3, 2020

मण्डला : VIDEO नर्मदा नदी में मिला अज्ञात शव

मंडला- होमगार्ड कार्यालय में  हेमराज परस्ते SDERF प्लाटून कमांडर को कोतवाली मण्डला से सूचना प्राप्त हुई थी गहरा नाला नर्मदा नदी पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव नदी के बीच मे उफनता हुआ दिखाई दे रहा है जानकारी मिलते ही मंडला से होमगार्ड कार्यालय से SDERF एवं होमगार्ड की संयुक्त टीम द्वारा रेस्क्यू  उपकरणों के साथ गहरा नाला पहुँचशव को नदी से निकला कर पुलिस को सोपा गया। रेस्क्यू कार्य मे राहुल नंदा, आकाश ठाकुर, तोप सिंह कुलस्ते, अजीत धुर्वे, पवन सोनवानी, सावन भांडे, हवलदार कोमल सिंह धुर्वे, वाहन चालक फग लाल बोपचे आदि मौजूद रहे। 

खबरों से अपडेट रहने के लिए 




No comments:

Post a Comment