मण्डला - निवास के ग्राम बाहुर पायली में किसान रतन मरावी के खलिहान में दो धान की खरी रखी हुई थी, खेल-खेल में बच्चों ने माचिस की तिल्ली से आग लगा दी ,जेसे ही घर वालों की नजर खलिहान पर पड़ी तो उन्होंने देखा कि आग लगी हई है, तुरन्त इसकी सूचना निवास दमकल को दी लेकिन जब तक दमकल वाहन पहुंचा जब तक फसल जलकर खाक हो गई थी, गनीमत यह रही कि बच्चे आग की चपेट में नहीं आए नही तो बहुत बड़ा हो जाता। वहीं जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशाशन मौके पर पहुंच गया हैं।
खबरों से अपडेट रहने के लिए
No comments:
Post a Comment