जनजागरण
अभियान को लेकर भाजपा कार्यालय में आयोजित हुई प्रेस वार्ता मण्डलाः देश के प्रधान
मंत्री नरेंन्द्र मोदी ने किसानों की आय को 2022 तक दोगुनी करने के सकल्प को लेकर किसानों
के लिये कानूनों में सशोधन कर संसद में बिल पास कराये है। जिससे देश के किसानों
को कृषि कार्य में लाभ होगा और खेती लाभ का धंधे में बदल जायेगा। गौरतलब है कि
आजादी के सात दसक बाद भी किसानों के हालत बेहतर नहीं हो सकी इसलिए केन्द्र की
भारतीय जनता सरकार ने किसानों के कल्याण और उन्हें आत्मर्निभर बनाने के लिए 3 नये कृषि बिल पारित कर किसानों के हित में
क्रांतिकारी कदम उठाया है। एक तरफ देश का बहुसंख्यक किसान कृषि बिल के समर्थन
में खड़ा है और अपने भविष्य को सुरक्षित देख रहा है परन्तु काग्रेस किसानों को
गुमराह कर कृषि बिल के खिलाफ वातावरण बनाकर अपना राजनीतिक हित साधने की कोशिश
में लगा है उक्त आशय के उदगार राज्य सभा सांसद श्रीमति सम्पतिया उईके ने भाजपा
कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में वक्त किया इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष भीष्म द्विवेदी विधायक देवसिंह सैयाम जिला मीडिया प्रभारी सुधीर कसार
उपस्थित थे। पे्रसवार्ता को राज्य सभा सांसद श्रीमति उईके ने कहा कि
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृव्य में पारित किसान कानून देश के
अन्नदाताओं की तकदीर और तस्वीर बदलेगी। किसान खेती में न केवल आत्म निर्भर बनेगा
बल्कि वह अपना खुद का व्यवसाय भी शुरू कर दूसरों को रोजगार देने की स्थिति में
होगा। उन्होने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार एवं मप्र की शिवराज सरकार ने किसान
कल्याण के लिए अनेक योजनायें प्रारम्भ की है किसान सम्मान निधि, किसान मानधन योजना, किसान कल्याण योजना के माध्यम से प्रदेश के
किसानों को प्रतिवर्ष 10000 रू॰ कृषि
कार्य के लिए दिये जा रहे हैै। वहीं 60 वर्ष आयु पूरा कर चुके किसानों को पेंशन सुविधा दी गई है। नये कृषि बिल से
किसानों को लाभ होगा मण्डी बंद नहीं होगी बल्कि मण्डी का कार्य क्षेत्र और भी
बढ़ेगा समर्थन मूल्य पर किसानों की उपज सरकार खरीदेगी। किसान अपनी फसल देश के
किसी भी बाजार में बेचने के लिए स्वतंत्र होगा। मण्डी के बाहर किसानों से टेक्स
नहीं लिया जायेगा। वन नेशन वन मार्केट की व्यवस्था किसानों के लिए की गई है।
श्रीमति उईके ने कहा है कि राजनैतिक षणयंत्र के तहत किसानों में गलत फहमियाँ हुई
है उसे दूर करना पडे़गा किसान आन्दोलन सोची समझी रणनीति के तहत किया जा रहा है
इसके पूर्व भी देशहित मेें लिये गये निर्णय का विरोध लोगों ने किया था जिसका
परिणाम सबके सामने है। आज देश के आजादी के बाद सही मायने में प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने किसानों के हित में एतिहासिक निर्णय किसानों को बिचैलियों से
मुक्त कराकर किसानों को उन्नति का मार्ग प्रशस्त किया है। भारतीय जनता पार्टी हमेशा
किसानों की सुख-दुख की साथी रही है और कांग्रेस कर्ज माफी के नाम पर झूठ का
सहारा लेकर किसानों को ठगा है। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता मण्डला जिले के
किसानों के पास पहुँचकर नये कृषि विधेयक के विषय में जनसम्पर्क करेंगे एवं
जनजागरण अभियान को लेकर किसानों को सरकार के द्वारा लिये गये निर्णय के
सकारात्मक पक्ष से अवगत करायेगें जिले के सभी मण्डलों में लगातार 16 दिसम्बर तक यह अभिया चलेगा साथ ही जबलपुर में 16 दिसम्बर को
सम्भागीय किसान सम्मेलन में जिले के किसान शामिल होंगे किसान सम्मेलन को प्रदेश
के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान एवं केन्द्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते
संबोधित करेंगे। |
Monday, December 14, 2020

Home
farmer
Mandla
कृषि विधेयक से किसानो के जीवन में आयेगा अहम बदलाव - राज्य सभा सांसद सम्पतिया उईके
कृषि विधेयक से किसानो के जीवन में आयेगा अहम बदलाव - राज्य सभा सांसद सम्पतिया उईके
Tags
# farmer
# Mandla
Share This
About newswitness
Mandla
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
हमारे बारे में जानिये
News Witness is more than a just a News Portal. It is people’s voice and soul too. A pure form of journalism which never compromises in reporting quality and in the traditional values and ethics of journalism.
No comments:
Post a Comment