मण्डला- कलेक्टर हर्षिका सिंह के निर्देशन में जिले के सभी
लोक सेवा केन्द्रों में आयुष्मान लाभार्थी कार्ड बनाए जा रहे हैं। जिले में अब तक
बनाए गए 2 लाख 24 हजार 822 आयुष्मान लाभार्थी कार्ड बनाए जा चुके हैं। आयुष्मान कार्ड बनाने की
प्रक्रिया सतत् जारी है। जिला चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा लोकसेवा केन्द्रों
के माध्यम से आयुष्मान लाभार्थी कार्ड बनाए जा रहे हैं। आयुष्मान लाभार्थी कार्ड
के लिए आवेदक को 30 रूपये शुल्क पर जमा करना होता है जबकि जिला चिकित्सालय में भर्ती होने वाले
मरीज के आयुष्मान कार्ड निःशुल्क बनाए जा रहे हैं। आयुष्मान लाभार्थी कार्ड बनाने
के लिए पात्रता पर्ची, आधार कार्ड, राशन कार्ड तथा समग्र आईडी लाना जरूरी होगा। अवकाश के दिन भी लोकसेवा
केन्द्रों में आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं। पात्र लाभार्थी आयुष्मान कार्ड
पंजीयन के लिए अपने नजदीकि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अथवा लोकसेवा केन्द्र में
आवेदन कर सकते हैं। कलेक्टर हर्षिका सिंह ने जिलेवासियों से आयुष्मान भारत योजना
के अंतर्गत आयुष्मान लाभार्थी कार्ड बनाकर योजना का लाभ लेने की अपील की है।
No comments:
Post a Comment