भुआबिछिया/मण्डला- शासकीय
स्नातक महाविद्यालय भुआ बिछिया में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. एमके
नागेश्वर की अध्यक्षता में रेड रिबन क्लब एवं विकासखंड चिकित्सा अधिकारी डॉ दिनेश
टाकसांडे के संयुक्त तत्वाधान में क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत टीबी हारेगा, देश जीतेगा विषय पर
परिचर्चा एवं जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। विषय विशेषज्ञ स्वास्थ्य
अधिकारी कमल किशोर आर्मो, सीनियर
ट्रीटमेंट सुपरवाइजर अभिजीत
पटेल लैब टेक्नीशियन भुआ बिछिया के द्वारा उपस्थित छात्र छात्राओं को
टीबी रोग के
कारक, लक्षण
एवं इलाज के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की है।
कार्यक्रम में महाविद्यालय से डॉ. आर मरकाम, डॉ. भावना बावरा, डॉ. राखी वंशकार, रोहिणी कुमार कोष्टा, सुखदेव सिंह वरकडे
कार्यक्रम अधिकारी द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओं को क्षय रोग से संबंधित जानकारी
प्रदान की गई। कार्यक्रम कोविड-19
के दिशा निर्देश अनुसार संपन्न कराया गया। कार्यक्रम का संचालन एसएल
धुर्वे सहायक प्राध्यापक के द्वारा किया गया।
खबरों से अपडेट रहने के लिए
No comments:
Post a Comment