विदीप सिंह मरकाम
मंडला- बिछिया रेंजर द्वारा कटनी से 41 लोगों को वन विभाग द्वारा लेंटाना उन्मूलन कार्य के लिये बुलाया गया था। काम तो करा लिया गया लेकिन कार्य की मजदूरी आज दिनांक तक नहीं दी गई। जिसकी शिकायत लेकर बुधवार को पहुंचे लोगों को कहना था कि जब तक भुगतान नहीं होगा हम कलेक्टर कार्यालय के समक्ष ही डेरा डाले रहेंगे। इनके साथ छोटे-छोटे बच्चे भी है।
मजदूरों का कहना है कि बिछिया रेंज में 41 लोगों ने काम किया है। जिनका लाखों का भुगतान अभी बाकी है। जिसके कारण कटनी से आए मजदूरों में आक्रोश है। मजदूरी भुगतान के लिये मजदूरों ने कलेक्ट्रेट के सामने ढेरा डाल दिया था। जिसके बाद जानकारी मिलते ही वन विभाग के अधिकारियों द्वारा समझाईश के बाद बुधवार को इको सेन्टर कटरा में रात के समय सभी मजदूरों व उनके परिजनों को रुकवाया गया। गुरुवार को सामचार लिखे जाने तक मजदूरों को मजदूरी का भुगतान नही किया गया साथ ही दिन भर से खाना पानी तक नही दिया गया।
मजदूरों का कहना
है की हम अभी तक भूखे है। मात्र कुछ लोगों को ही भोजन दिया गया था। दोपहर के समय
और अब शाम के 7 बज गये है हम भूखे है। मजूदरों का आरोप है की इसकी शिकायत वन मण्डल
अधिकारी पूर्व समान्य से करने के बाद भी किसी ने ध्यान नही दिया और तो और हमे फ़ोन
पर वन मण्डल अधिकारी कह रहे है तुम्हे जहाँ लेगे चले जाओ हम आपकी मदद
नही कर पाएंगे। जब एक जिम्मेदार अधिकारी ही ऐसा कहे तो आम गरीब मजूदरों की समस्या
का निराकरण केसे
होगा। वही मजदूरों का कहना है की हमे हमारी मजदूरी मिल जाये तो हम चले जायेंगे।
खबरों से अपडेट रहने के लिए
No comments:
Post a Comment