मण्डला- कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के उद्देश्य से कलेक्टर
हर्षिका सिंह ने मॉस्क का उपयोग तथा सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराने के लिए संबंधित
अधिकारियों को अभियान चलाकर उचित कार्यवाही करते हुए लोगों को जागरूक करने के
निर्देश दिए हैं। जारी आदेश में कहा गया है कि सभी अनुविभागीय दंडाधिकारी, तहसीलदार, एसडीओ पुलिस, अति. पुलिस अधीक्षक सप्ताह में 2 बार पैदल मार्च करेंगे एवं मॉस्क उपयोग एवं सोशल
डिस्टेसिंग के पालन के लिए अभियान चलाकर उचित कार्यवाही करते हुए लोगों को जागरूक
करेंगे। सभी संबंधित अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों के समस्त व्यवसायिक प्रतिष्ठानों
के संचालकों से चर्चा कर दुकानों में आने वाले ग्राहकों एवं जनसामान्य से मॉस्क का
उपयोग एवं सोशल डिस्टेसिंग का पालन सुनिश्चित कराएंगे तथा इसके लिए जागरूक करने के
संबंध में अभियान भी चलायेंगे। अपने-अपने क्षेत्रों में शादी एवं अन्य सामाजिक
कार्यक्रमों में शामिल होने वाले व्यक्तियों से मॉस्क का उपयोग एवं सोशल
डिस्टेसिंग का पालन एवं जारी दिशा-निर्देशों का कड़ाई के साथ पालन कराना सुनिश्चित
करें। कलेक्टर ने निर्देशित किया है कि कोविड-19 के संदिग्ध व्यक्तियों की सेम्पलिंग के कार्य को
अधिक से अधिक कराया जाये। इस हेतु स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों की समय-समय पर बैठक आयोजित कर इस कार्य की समीक्षा भी कराना
सुनिश्चित करें।
No comments:
Post a Comment