निवास/मण्डला - केंद्र सरकार द्वारा लाये गए कृषि कानूनों के विरोध में आज पूरा भारत बंद है जिसके तहत निवास बन्द का आव्हान किया गया है किसानों के इस बन्द का समर्थन कांग्रेस कमेटी, जयस और जिएसयू ने किया है और बाजार बंद का आवाहन किया है, संगठनों ने समस्त व्यपारियो से अपने प्रतिष्ठान बंद रखने की अपील की है और बताया गया है कि हमेशा किसानों की लड़ाई में हम खड़े रहेंगे। वहीं शांति व्यवस्था बनाने हेतु निवास थाना प्रभारी सहित पुर स्टाफ मौजूद है।
रिपोर्ट - रोहित चौकसे, निवास
खबरों से अपडेट रहने के लिए
News Witness app डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें..
No comments:
Post a Comment