मण्डला - कलेक्टर हर्षिका सिंह की अध्यक्षता में जिले में
रोजगार मेले के आयोजन संबंधी बैठक आयोजित की गई। बैठक में उन्होंने कहा कि रोजगार
मेले में अधिक से अधिक लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने का प्रयास करें। उन्होंने उद्योग, उच्च शिक्षा, एनआरएलएम, आईटीआई, पॉलीटेक्निक तथा
अन्य विभागों को समन्वय के साथ कार्य कर रोजगार मेले के आयोजन संबंधी कार्ययोजना
तैयार करने के निर्देश दिए। श्रीमती सिंह ने सहायक संचालक जिला व्यापार एवं उद्योग
केन्द्र को निर्देशित किया कि मनेरी, जबलपुर, रायपुर, नागपुर तथा आसपास के क्षेत्र के रोजगार प्रदाता
कंपनियों से बात करें। उन्होंने मंडला तथा जबलपुर के चैम्बर ऑफ कॉमर्स से बात कर
उनके डिमांड प्राप्त करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने जिले में संचालित औद्योगिक इकाईयों में आवश्यकतानुसार रोजगार की संभावना तलाशने के निर्देश दिए। उन्होंने एकेव्हीएन से संपर्क कर भी रोजगार की डिमांड प्राप्त करने के निर्देश दिए। श्रीमती सिंह ने जिले में विगत् आयोजित हुए रोजगार मेले एवं विभिन्न ट्रैड अनुसार दिए गए रोजगार के बारे में जानकारी दी। उन्होंने आईटीआई में ट्रैड अनुसार दिए जा रहे प्रशिक्षण के बारे में जानकारी ली। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को एमपीटी, नगरीय निकाय, स्कूल शिक्षा तथा पॉलीटेक्निक आदि से रोजगार की आवश्यकता की जानकारी एकत्रित करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले के यांत्रिकी विभागों, सिविल कार्यों, विद्युत विभाग, पशुपालन, होटल ट्रैनिंग तथा टेक्सटाईल विभागों से भी डिमांड प्राप्त करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ तन्वी हुड्डा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
यह भी देखे...
मण्डला : VIDEO खेल-खेल में खलिहान में लगी आग फसल जली, बाल-बाल बचे बचे बच्चे..
मण्डला : VIDEO नर्मदा नदी में मिला अज्ञात शव
खबरों से अपडेट रहने के लिए
No comments:
Post a Comment