मण्डला- जिला पंचायत सीईओ से प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद स्तर पर जनता की समस्याओं के निराकरण के लिए शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस क्रम में 4 दिसम्बर को 16 स्थानों पर शिविरों का आयोजन किया जाएगा। जानकारी के अनुसार 4 दिसम्बर को जनपद बिछिया के अंतर्गत ग्राम पंचायत कांसखेड़ा एवं मेढ़ाताल, बीजाडांडी जनपद के अंतर्गत ग्राम पंचायत भटाडुंगरिया एवं छिंदगांव, घुघरी जनपद के अंतर्गत ग्राम पंचायत भैंसवाही एवं पाटन, मंडला जनपद के अंतर्गत ग्राम पंचायत भंवरदा एवं बरगवां, मवई जनपद के अंतर्गत ग्राम पंचायत अंजनी एवं धनगांव, मोहगांव जनपद के अंतर्गत ग्राम पंचायत देवगांव, नैनपुर जनपद के अंतर्गत ग्राम पंचायत भालीवाड़ा एवं मानेगांव, नारायणगंज जनपद के अंतर्गत ग्राम पंचायत बीजेगांव एवं छपरा तथा निवास जनपद के अंतर्गत ग्राम पंचायत बिसौरा में शिकायत निवारण कैम्प आयोजित किए जाएंगे। जिला पंचायत सीईओ ने उक्त शिविरों में शिकायत निराकरण अधिकारी एवं निरीक्षणकर्ता अधिकारियों की ड्यूटी निर्धारित कर दी है। उन्होंने ग्रामीणों से अपने संबंधित जनपद एवं पंचायत में लगने वाले शिविर में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर अपनी समस्याओं का निराकरण करने की अपील की है।
यह भी देखे...
मण्डला : VIDEO खेल-खेल में खलिहान में लगी आग फसल जली, बाल-बाल बचे बचे बच्चे..
मण्डला : VIDEO नर्मदा नदी में मिला अज्ञात शव
खबरों से अपडेट रहने के लिए
No comments:
Post a Comment