हस्त निर्मित कलाकृतियों को सराह
मंडला - छत्तीसगढ़ की राज्यपाल श्रीमती अनुसुइया उइके और राज्यसभा सांसद श्रीमति संपतिया उइके का कान्हा के खटिया में स्थित कला दीर्घा में आगमन हुआ। यहां कला दीर्घा के प्रबंधक के द्वारा कलाकारों की कलाकृतियां और उनके द्वारा निर्मित स्थानीय उत्पादों का अवलोकन कराया गया। इस दौरान कला दीर्घा के प्रबंधक सुधीर कांसकार ने इन्हें हर एक कला के बारे में व उनके उपयोग को भी बताया। कला के क्षेत्र में जिला पंचायत के द्वारा कला को प्रोत्साहित और उनके मार्केटिंग के लिए जो प्रयास किये जा रहे है, उन्होंने उनकी सराहना की।
इस दौरान स्थानीय उत्पाद जैसे कांताबाई के द्वारा निर्मित छिंद की झाड़, कृषि वनोपज संघ के द्वारा तैयार कोदो कुटकी की बिस्कुट, नमकीन मीठा एवं स्थानीय गुड़ को भी उन्होंने क्रय किया। तुरही, ध्यान कटोरा, कछुआ लोटस के बारे में प्रबंधक के द्वारा अवगत कराया गया। इसके साथ ही आदिवासी भाईयों द्वारा तैयार की गई गौंडी कला को भी बड़े सूक्ष्मता से देखते हुए कलाकृतियों की सराहना की। उन्होंने बताया कि हस्त निर्मित कलाकृतियों से मुझे बहुत आत्मीय लगाव है और इन कलाकारों के लिए जो भी सहयोग बन पड़ेगा करूंगी। कला दीर्घा के भ्रमण के दौरान राज्यसभा सांसद श्रीमती संपतिया उइके भी साथ में थी।
खबरों से अपडेट रहने के लिए
News Witness app डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें..
No comments:
Post a Comment