पॉलीटेक्निक कॉलेज में की गई ’आत्मनिर्भर महाविद्यालय’ के लिए पहल - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Friday, December 11, 2020

पॉलीटेक्निक कॉलेज में की गई ’आत्मनिर्भर महाविद्यालय’ के लिए पहल

 


मण्डला- प्राचार्य पॉलीटेक्निक महाविद्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार कॉलेज के समस्त अधिकारी, कर्मचारियों ने भारत एवं राज्य शासन की आत्मनिर्भर योजनासे प्रेरित होकर आत्मनिर्भर महाविद्यालयबनाये जाने की रूपरेखा सर्वसम्मति से तैयार की ताकि महाविद्यालय को भौतिक, वित्तीय, शैक्षणिक एवं प्रबंधन दृष्टिकोण से आत्मनिर्भर बनाया जा सके। उन्होंने बताया कि इस अभियान में विशेष रूप से संस्था परिसर का रख-रखाव, उन्नत प्रयोगशालाएॅ, कक्षायें, छात्रावास, केन्टीन एवं दैनिक दिनचर्या के लिए आवश्यक संसाधनों के लिए सर्विस सेंटर का निर्माण किया जाएगा। 

                 

वित्तीय आत्मनिर्भरता के लिए टेस्टिंग, कन्सलटेंसी, कन्टिनयू एजूकेशन, ट्रेर्निंग एवं प्रोडक्शन, कॉन्ट्रेक्ट वर्क आदि पर कार्य किया जाएगा। प्राचार्य ने बताया प्रबंधन आत्मनिर्भरता के लिए जीरों पेंडिग आफिस, विभागीय आफिस का विकास किया जायेगा। इसी प्रकार शैक्षणिक आत्मनिर्भरता के लिए प्रवेश क्षमता एवं इसकी गुणवत्ता बढ़ाया जाने का लक्ष्य रखा गया है ताकि अध्ययनरत् छात्राओं का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट एवं गुणवत्तापूर्ण हो। इसी प्रकार सभी आयामों से छात्रों को अच्छी शिक्षा दी जा सकें। इस दौरान More work than paid for’ की शपथ भी ली गयी।

खबरों से अपडेट रहने के लिए 

 

Whatsapp से जुड़े क्लिक करे..


News Witness app डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें..

No comments:

Post a Comment