मण्डला - केंद्र सरकार द्वारा लाये गए तीन कृषि कानूनों के विरोध में देश भर
के किसान आंदोलित हो गये हैं। लाखों किसानों ने दिल्ली के आसपास अपना डेरा जमा
लिया है और नए कृषि कानूनों का व्यापक विरोध कर रहे हैं। किसानों के आंदोलन के इसी
क्रम में कल देश भर के किसान संगठनों ने भारत बंद का आव्हान किया है और देश की आम
जनता से इस बंद को किसान हित में समर्थन देने की अपील की है। किसानों के भारत बंद
की इस अपील का अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने समर्थन किया है। इसके तहत जिला
कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एड राकेश तिवारी ने मण्डला जिले के समस्त किसान बंधुओं, व्यापारियों सहित समस्त नागरिकों से किसान के
इस भारत बंद का समर्थन करने की अपील की है। बंद के इस समर्थन के साथ जिला कांग्रेस
कमेटी द्वारा जिला मुख्यालय व समस्त ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों द्वारा अपने अपने
ब्लॉक मुख्यालयों में कल 8
दिसंबर को दोपहर
3
बजे एक ज्ञापन
भी सौंपा जाएगा जिसमें अधिक से अधिक संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं व आम जनता
से शामिल होने की अपील की गई है।
No comments:
Post a Comment