मंडला - वन विभाग के बिछिया रेंज में काम करने आये कटनी के मजदूर अपना भुगतान पाने भटक रहे थे। मजदूरों ने आरोप लगाया था कि उनसे काम करा लिया गया है किन्तु भुगतान नहीं किया जा रहा है। जबकि विभागीय अधिकारी ने बताया कि कार्य के मूल्यांकन अनुसार ई-पेमेंट किए जाने का प्रावधान है और मजदूरों की मांग थी कि नगद भुगतान दिहाड़ी पर किया जाए। इस विषय पर विभाग एवं मजदूरों के बीच गलतफहमी थी। इसी को लेकर पिछले दो दिनों से विवाद चल रहा था।
पुलिस एवं अधिकारियों में भी यह विषय की
चर्चा चलती रही और पूर्व विधायक शिवराज शाह ने भी इस विषय को संज्ञान में लिया। तब
संबंधित प्रभारी रेंजर मनीष शुक्ला ने नियमों को किनारे करते हुए मानवीय दृष्टिकोण
के तहत मजदूरों की मंशानुसार पूर्व विधायक शिवराज शाह की मौजूदगी में अपने पास से
नगद भुगतान किया। साथ ही भोजन एवं मजदूरों को उनके गृह स्थान जाने के लिए वाहन की
व्यवस्था की गई।
खबरों से अपडेट रहने के लिए
No comments:
Post a Comment