मंडला - मण्डला जिले में अवैध मदिरा विनिर्माण, परिवहन व विक्रय के रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत् जिला कलेक्टर, हर्षिका सिंह के निर्देशन में एवं जिला आबकारी अधिकारी विभा मरकाम के मार्गदर्शन में तथा आबकारी उपनिरीक्षक इन्दु उपाध्याय के नेत्रत्व पर आबकारी टीम मण्डला द्वारा लगातार जिले के विभिन्न संदिग्ध इलाकों में मदिरा के अवैध निर्माण एवं विक्रय को प्रतिबंधित करने हेतु दबिश कार्यवाही की जा रही है।
इस कार्यवाही के दौरान आज मण्डला शहर से लगे ग्राम मड़ईखापा में नाला किनारे स्थित 03 अड्डों पर छापामार कार्यवाही की गयी इन अड्डों में 1500 प्लास्टिक के डिब्बों में भरे लगभग 7500 किलोग्राम महुआ लाहन बरामद कर मौके पर नष्ट किया गया बरामद महुआ लाहन की कीमत रूपये 375000/- आंकी गयी है क्षेत्र में नाला किनारे पानी की प्रचुरता के कारण शराब बनाने की अनुकूल परिस्थितियों हैं, साथ ही घना जंगल होने के कारण महुआ लाहन आसानी से छिपाते हैं।
इस घने जंगल का फायदा उठाकर आरोपी आबकारी टीम को आते देख मौके से फरार हो गये। लावारिस रूप से मिले महुआ लाहन के लिये मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1)च के अन्तर्गत 03 प्रकरण कायम किये गये उक्त कार्यवाही में आबकारी मुख्य आरक्षक हरे सिंह उईके एवं आबकारी आरक्षक राजेन्द्र खान्डेलकर, सतपाल मरावी, नेतराम काकोटिया, केशव हिडाऊ, कन्हैया उईके, महेश पटेल, ईशुलाल मर्सकोले एवं ममता बैरागी उपस्थित रहे। आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब के विनिर्माण, परिवहन व विक्रय की रोकथाम हेतु कार्यवाही निरन्तर जारी रखी गयी है।
News Witness app डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें..
No comments:
Post a Comment