मण्डला - कलेक्टर हर्षिका सिंह ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली
के अंतर्गत किए जाने वाले राशन वितरण की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने कहा कि
सभी जीएसओ एवं सीईओ जनपद अपने क्षेत्र में पीडीएस वितरण पर विशेष फोकस करें।
उन्होंने अनुविभागवार पीडीएस वितरण की समीक्षा करते हुए संबंधित एसडीएम को उनके
क्षेत्र में वितरण प्रतिशत बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पीडीएस वितरण
में प्रगति को बेहतर करें एवं जिले की रैंकिंग सुधारें। उन्होंने जीएसओ बीजाडांडी
एवं जेएसओ निवास को उनके क्षेत्रों में हुए कम पीडीएस वितरण के लिए जवाब मांगे।
श्रीमती सिंह ने एसडीएम नैनपुर को अपने क्षेत्र में पीडीएस वितरण एवं नगरीय
क्षेत्र में पीडीएस वितरण प्रतिशत बढ़ाने के लिए विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
उन्होंने एसडीएम निवास को नगरीय क्षेत्र में सूची अनुसार खाद्यान्न वितरण
सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आगामी दो दिनों में अन्न उत्सव
आयोजित कर पीडीएस वितरण सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि रविवार
के दिन सभी पीडीएस दुकानें खुली रहेगी तथा पीडीएस वितरण सुनिश्चित किया जाएगा।
कलेक्टर ने कहा कि आगामी दो दिनों में पीडीएस वितरण 95 प्रतिशत से कम ना हो। उन्होंने नए पात्रता पर्चीधारियों को अनिवार्यतः
खाद्यान्न वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नए पात्रता
पर्चीधारियों को शत प्रतिशत खाद्यान्न वितरण सुनिश्चित किया जाए। श्रीमती सिंह ने
आधार सीडिंग की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने आधार सीडिंग की विकासखंडवार
समीक्षा करते हुए तकनीकी समस्या को दूर करने संबंधित को निर्देश दिए। उन्होंने जिला
आपूर्ति अधिकारी को आधार सीडिंग के संबंध में आने वाली तकनीकी समस्याओं को दूर
करने बीजाडांडी एवं नारायणगंज क्षेत्र का भ्रमण करने के निर्देश दिए। उन्होंने
जिला आपूर्ति अधिकारी को तकनीकि समस्या को दूर करने डीईजीएम से समन्वय करने की भी
बात कही। उन्होंने कहा कि जहां आधार सीडिंग के ज्यादा लंबित मामले हैं वहां विशेष
कैंप लगाकर आधार सीडिंग का कार्य पूरा किया जाए। उन्होंने खाद्यान्न, पात्रता पर्ची एवं उपार्जन संबंधी समस्याओं से संबंधित सीएम हेल्पलाइन के
प्रकरणों का निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि उपार्जन की शिकायतों को
गंभीरता से लेते हुए उनका निराकरण करें। बैठक में जिला आपूर्ति अधिकारी ओपी पांडे
तथा संबंधित विभागों के अधिकारी एवं वीसी के माध्यम से सभी एसडीएम, जेएसओ एवं सीईओ जनपद पंचायत उपस्थित थे।
खबरों से अपडेट रहने के लिए
No comments:
Post a Comment