प्राकृतिक आपदा के राहत प्रकरण प्राथमिकता से स्वीकृत करें - कलेक्टर हर्षिका सिंह - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Monday, December 28, 2020

प्राकृतिक आपदा के राहत प्रकरण प्राथमिकता से स्वीकृत करें - कलेक्टर हर्षिका सिंह

                                       

समय सीमा बैठक में कलेक्टर के निर्देश

मण्डला - कलेक्टर हर्षिका सिंह ने योजना भवन में आयोजित समय सीमा बैठक में विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की। बैठक में उन्होंने समाधान ऑनलाईन कार्यक्रम, सीएम हेल्पलाईन तथा विभागीय समन्वय पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने समाधान कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए राजस्व विभाग के अंतर्गत भू-अर्जन, प्राकृतिक प्रकोप के प्रकरणों पर अनुविभागवार चर्चा करते हुए संबंधित एसडीएम से जवाब मांगे। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदा के राहत प्रकरण प्राथमिकता से स्वीकृत करें। उन्होंने कहा कि आरबीसी 6(4) के अंतर्गत कोई भी प्रकरण लंबित न रहे। उन्होंने सीएम मॉनिट के प्रकरणों पर चर्चा करते हुए संबंधित विभागों से जवाब मांगे। श्रीमती सिंह ने बैठक में समय सीमा बैठक के माध्यम से अग्रेषित किए गए पत्रों के संबंध में विभागीय अधिकारियों से जानकारी ली।

कलेक्टर ने पीएचई विभाग को जिले में जल संकट से ग्रस्त क्षेत्रों की समस्याओं का पूरी गंभीरता के साथ निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अति आवश्यक स्थानों को चिन्हित कर सकारात्मक कार्यवाही सुनिश्चित करें। श्रीमती सिंह ने रोजगार मेले के माध्यम से दिए गए रोजगार की विभागवार जानकारी ली। उन्होंने संबल योजना के पंजीयन, राहत राशि के असफल भुगतान तथा अन्य विषयों पर श्रम अधिकारियों से सवाल किए। उन्होंने सभी सीईओ जनपद को निर्देशित किया कि भवन संनिर्माण के अंतर्गत पंजीयन का कार्य शत प्रतिशत रूप से सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि कोई भी पात्र पंजीयन के लाभ से वंचित न रहे।

श्रीमती सिंह ने उपार्जन की समीक्षा करते हुए परिवहन एवं उठाव की स्थिति जानी। उन्होंने नए पात्रता पर्चीधारियों को अनिवार्य रूप से खाद्यान्न वितरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने आधार सीडिंग की प्रगति की समीक्षा भी की। उन्होंने कहा कि एनएफएसए के अंतर्गत दिव्यांगजनों को जोड़कर तत्काल प्रमाण पत्र जारी करें। कलेक्टर ने पीएम किसान एवं सीएम किसान योजना के अंतर्गत प्रगति को सुनिश्चित करने पटवारियों को पंचायत स्तर पर जाकर उक्त दोनों योजनाओं का शेष कार्य तत्काल पूरा करने के निर्देश दिए। श्रीमती सिंह ने आयुष्मान रजिस्ट्रेशन कार्ड पर चर्चा करते हुए कहा कि प्रतिदिन कम से कम एक हजार आयुष्मान कार्ड पंजीयन सुनिश्चित होना चाहिए। लोकसेवा केन्द्र में भी रजिस्ट्रेशन की गति लगातार बढ़ाएं।

श्रीमती सिंह ने बैठक में राजस्व वसूली पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने आगामी राजस्व बैठक के पूर्व दिए गए लक्ष्यों की जानकारी तैयार करने की बात कही। उन्होंने आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के अंतर्गत चिन्हित किए गए विषय एवं विभागों को अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन गंभीरता से करने के निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर मीना मसराम, एसडीओपी अश्विनी कुमार एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।