मण्डला- प्रधानमंत्री
फसल बीमा योजनांतर्गत जिले में व्यापक प्रचार-प्रसार के लिये योजना भवन परिसर से
कलेक्टर हर्षिका सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर रथ को रवाना किया गया। इस दौरान
उपसंचालक कृषि एसएस मरावी, एसडीओ राजेश मेश्राम तथा संबंधित उपस्थित रहे।
इस रथ के माध्यम से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना प्रचार-प्रसार रथ के माध्यम से
जिले के समस्त गांव के किसानों को गेहूँ, चना, राई/सरसों, अलसी एवं मसूर फसलों का बीमा कराने की जानकारी
दी जायेगी। इसी प्रकार रबी मौसम में गेहूँ सिंचति, गेहूँ असिंचित, चना, राई/सरसों फसल की पटवारी हल्का स्तर पर, अलसी फसल को
तहसील स्तर पर एवं मसूर फसल को जिला स्तर पर अधिसूचित किया गया है। प्रीमियम दरें
रबी फसलों के लिए बीमिति राशि का 1.5 प्रतिशत या वास्तविक दर जो भी कम हो लागू होगी, 31 दिसम्बर 2020 तक प्रीमियम
जमा होगा। अतः जिले के ऋणी और अऋणी कृषकों से अपील है कि समय सीमा में अपनी फसलों
का बीमा करायें।
खबरों से अपडेट रहने के लिए
No comments:
Post a Comment