मण्डला – हिरदेनगर चौकी के
अंतर्गत ग्राम हिरदेनगर के चौरसिया मोहल्ला में 52 पत्तों का खेल इन दिनों जोरों से चल रहा है। सूत्रों से
मिली जानकारी अनुसार दीपावली के बाद से बेखौफ जुआरी अपने फड़ सजाए हुए है। वही जिमेदार अपना हिस्सा लेकर मोन है। प्रति
दिन लाखों का जुआ चौरसिया मोहल्ला में खेल जुआरी 52 पत्ते में अपनी किस्मत आजमा रहे है। वही ग्रामीणों का आरोप है की हिरदेनगर चौकी के महज
2 किलोमीटर के दायरे पर चौरसिया मोहल्ला में जुआ फड़ लग रहा
है जिसकी जानकारी
पुलिस को भी है फिर भी पुलिस कार्यवाही नही कर रही है, अब देखना
होगा आखिर कब होगा इन जुआ फड़ पर कार्यवाही।
No comments:
Post a Comment