मण्डला-
राष्ट्रीय राजमार्ग 30 मंडला बिनेका
हाईवे पर चलते हुए ट्रैक्टर-ट्राली के पीछे तेज रफ्तार कार जा घुसी जिसमें 4
लोग कार में फंसे। स्थानीय लोगों ने 108 को
सूचना दी, सूचना मिलते ही मौके पर 108 एंबुलेंस
पहुंची और स्थानीय पुलिस की मदद से काफी मशक्कत के बाद कार में फंसे हुए लोगों को
बाहर निकाला गया। बताया गया कि रायपुर के दुर्ग निवासी हामिद हुसेन, मो.मोसिस, विवेक अम्बासे, प्रेमलाल
साहू कार से जबलपुर जा रहे थे। तभी अचानक मण्डला बिनेका बाईपास के पास ट्रैक्टर-ट्राली के पीछे से तेज रफ्तार कार जा घुसी जिसमें
यह चारों लोग घायल हो गए। घायलों को 108 एम्बुलेंस के पालयट
दीपक पड़वार व एमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन संतकुमार कुशराम द्वारा प्राथमिक उपचार
देने के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
यह भी देखे...
मण्डला : VIDEO खेल-खेल में खलिहान में लगी आग फसल जली, बाल-बाल बचे बचे बच्चे..
मण्डला : VIDEO नर्मदा नदी में मिला अज्ञात शव
खबरों से अपडेट रहने के लिए
No comments:
Post a Comment