मंडला - प्रदेश में देश में कोरोना वायरस से संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए ट्राईबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन ने अपने ब्लॉकवार क्रमिक धरना-प्रदर्शन, रैली, ज्ञापन के कार्यक्रम को आगामी दिनों तक के लिए स्थगित कर दिया है। ज्ञात होवे कि शिक्षाकर्मी, गुरूजी, संविदा शिक्षक काल की सर्विस की वरिष्ठता का लाभ देते हुए पेंशन और ग्रेजुएटी का लाभ देने तथा अनुकंपा नियुक्ति में पूरक अहर्ताओं को शिथिल करने की मांग को लेकर ट्रायबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन द्वारा पिछले 30 सितंबर से ब्लॉकवार एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। इस धरना प्रदर्शन का अन्य कर्मचारी संगठनों ने समर्थन करते हुए पुरानी पेंशन की बहाली के लिए इस आंदोलन में शामिल हो रहे हैं। वर्तमान में प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में एकाएक वृद्धि हो रही है, जिसे देखते हुए ट्राईबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन की समन्वय समिति एवं प्रांतीय कार्यकारिणी ने ब्लॉक स्तर पर किए जा रहे क्रमिक एक दिवसीय धरना प्रदर्शन को कोविड संक्रमण की स्थिति को कुछ सामान्य होने तक के लिए स्थगित करने का निर्णय लिया है। एसोसिएशन के प्रांतीय प्रवक्ता संजीव सोनी ने बताया कि एसोसिएशन द्वारा 30 सितंबर से अब तक ब्लॉक, मंडला, डिंडौरी, सीधी, बालाघाट, झाबुआ, खरगोन, अलीराजपुर, पन्ना, बैतूल आदि में प्रदर्शन किया जा चुका है। एसोसिएशन ने अन्य विभाग के कर्मचारी-अधिकारियों एवं आम नागरिकों से कोविड़-19 के संक्रमण से सावधान रहने तथा शासन प्रशासन को आवश्यक सहयोग करने की अपील की है।
यह भी देखे...
मण्डला जिला में एक जंगली हाथी ने फिर दी दस्तक, 2 किसानों पर किया हमला....
घर मे अचानक से 12 फीट लंबा अजगर निकलने से हड़कंप.... देखे
वीडियो।
मण्डला : ट्रैक्टर-थ्रेसर और फसल जलकर खाक....
खबरों से अपडेट रहने के लिए
No comments:
Post a Comment