मण्डला - कलेक्टर हर्षिका सिंह ने जिले की जनता से अपील की
है कि अपने नजदीकी लोक सेवा केन्द्रों में पहुंचकर आयुष्मान लाभार्थी कार्ड बनाएं।
उन्होंने कहा कि आयुष्मान लाभार्थी कार्ड जिला चिकित्सालय में भी बनाए जा रहे हैं।
श्रीमती सिंह ने बताया कि घुघरी तथा बम्हनी क्षेत्र के निवासी सामुदायिक स्वास्थ्य
केन्द्र में जाकर आयुष्मान लाभार्थी कार्ड बना सकते हैं। आयुष्मान लाभार्थी कार्ड
बनाने के लिए राशन कार्ड,
आधार कार्ड तथा समग्र आईडी देना होगा। लोक सेवा केन्द्र से आयुष्मान लाभार्थी
कार्ड बनाने के लिए 30 रूपये शुल्क निर्धारित किया गया है। कलेक्टर ने सभी सीईओ जनपद को अपने
क्षेत्र में आयुष्मान कार्ड बनाने की जानकारी प्रसारित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि स्थानीय अमले के माध्यम से भी गांव में मुनादी कराते हुए आयुष्मान
कार्ड एवं कार्ड बनाने के लिए जरूरी दस्तावेजों की जानकारी प्रसारित करें।
यह भी देखे...
VIDEO जोड़ी बिछड़ने से गुस्साये जंगली हाथी ने ग्रामीणों को किया घायल
खबरों से अपडेट रहने के लिए
No comments:
Post a Comment