मण्डला। गुरूवार को
विश्व विख्यात आयुर्वेदाचार्य प्रकाश टाटा गुरूजी का मण्डला आगमन हुआ स्थानीय
रेस्ट हाऊस में उनका भव्य स्वागत किया गया तद्उपरांत वे सिद्ध घाट रेवा दरबार
संध्या आरती मंच द्वारा रपटा घाट में आयोजित महाआरती में शामिल हुए यहॉ पर महाआरती
पश्चात् उनका स्वागत कार्यक्रम रखा गया। श्री टाटा ने इस अवसर पर कहा कि मेरी
योग्यता कुछ भी नही है लेकिन आयुर्वेद पर मैंने वर्षो काम किया है आयुर्वेदिक औषधि
के उपयोग से आप गंभीर से गंभीर बीमारी पर विजय प्राप्त कर सकते हैं उन्होंने कहा
कि वे एक माह में 15 दिन छिंदवाड़ा में अपनी सेवा देते हैं और 15
दिन वे देश-विदेश के विभिन्न नगरों में जाया करते हैं। उन्होंने
गंभीर और जनसमस्या से जुडे अनेक मुद्दों पर बताया। उपस्थित गणमान्य नागरिकों से
उन्होंने अपील की है कि वे अधिक से अधिक औषधि पेड़ो को लगाए वहीं अजवाईन के फायदें
भी उन्होंने बताए, उन्होंने कहा कि अजवाईन का हवन करने से
वातावरण शुद्ध हो जाता है। 90 के दशक में गेंदबाजों में खौफ
का पर्याय बने श्रीलंका पूर्व ओपनर सनय जयसूर्या ने आखिरकार अपने पांव को बीमारी
से मुक्ति पा ली है पूर्व क्रिकेटर को ठीक करने का कमाल कर दिखाया है जुन्नारदेव
के आयुर्वेद चिकित्सक डॉ प्रकाश टाटा ने इलाज शुरू होने के मात्र 72 घंटो में जयसूर्या बगैर बैसाखियों के अपने पांव पर खड़े हो सकें उन्होंने
पांव के साथ कमर में भी आई गंभीर बीमारी की वजह से बिस्तर पकड़ लिया था बैसाखियों
के सहारे वे थोड़ा बहुत चल लेते थे, दिलचस्प बात यह है कि
जयसूर्या ने मेलबोर्न में पांव का ऑपरेशन कराया था इसके अलावा श्रीलंका के एक
अस्पताल में भी ईलाज के लिए भर्ती थे लेकिन उन्हें कहीं भी राहत नही मिली थी श्री
टाटा ने बताया कि उन्होंने पतालकोट में जडी बुटियों की खोज की है यहॉ पर वैधराज
माखन विश्वकर्मा की सहायता से उन्होंने गंभीर और असाध्य रोगो की अनेक ऐसे
जड़ी-बूटी खोजी है कि जो मानव जीवन के लिए महत्वपूर्ण हैं टीम इंडिया के पूर्व
कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन को जब जयसूर्या की परेशानी के बारे में पता चला तो
उन्होंने आयुर्वेदिक इलाज लेने की सलाह दी अजहर ने मध्यप्रदेश के आयुर्वेदाचार्य
डॉ प्रकाश इंडियन टाटा से जयसूर्या की बात करवाई कुछ वक्त तक जयसूर्या की परेशानी
को समझने के बाद डॉक्टर प्रकाश ने उनकी बीमारी का इलाज खोज निकाला है।

आयुर्वेदाचार्य डॉ प्रकाश इंडियन टाटा
मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा के रहने वाले हैं डॉ. प्रकाश इंडियन टाटा एक ऐसा नाम
जिन्होंने कई अनूठी जड़ी-बूटियों की खोज कर कई असाध्य रोगों का इलाज किया है
आयुर्वेदाचार्य डॉ प्रकाश इंडियन टाटा के फेसबुक पेज पर उनकी कई सितारों के साथ
तस्वीरें पोस्ट की गई हैं जिनमें अमिताभ बच्चन, मिथुन चक्रवर्ती जैसे बड़े
नाम भी शामिल हैं बताया जाता है कि डॉ प्रकाश कई सालों से देश में गरीबों और असहाय
लोगों की निस्वार्थ सेवा और इलाज से हजारों लोगों को राहत मिली है। वहीं श्री टाटा
इन दिनों विश्व महामारी कोरोना को लेकर भी काफी चिंतित हैं और उन्होंने एक विशेष
प्रकार का काढ़ा तैयार किया है जिसके लगातार सेवन से कोरोना आपकों छू भी ना सकेंगा
जिसका वे लगातार वितरण कर रहे हंै। उन्होंने बताया कि यूकेन के प्रसिद्ध डॉक्टर
रंजय ने 15 दिवस तक दवा वितरण के लिए उन्हें बुलाया था यहॉ
पर उन्होंने 18 हजार लोगो को दवा वितरण की है। जिसमें 50
प्रतिशत लोगो को राहत मिली है। इस अवसर पर धर्माचार्य पंडित नीलू
महाराज वरदान आश्रम अंजनिया, पंडि़त इंद्रमणी पाठक विशेष रूप
से उपस्थित रहे। उन्होंने श्री टाटा के द्वारा किए जा रहे जनकल्याण समाजहित के
प्रयासों की सराहना की। रपटा घाट में कार्यक्रम समापन के दौरान कोरोना बचाव काढ़ा
का वितरण भी किया गया। रामप्रकाश ठाकुर, विकास जायसवाल,
श्रीमति ज्योति जायसवाल, नीरज अग्रवाल,
सुनील बाली, सुनील मिश्रा, बब्ब्ल खरया, श्रीमति ममता चौरसिया, सुनील दुबे, आशीष ज्योतिषी, सुधीर
कांसकार, आशीष चौरसिया, एके चौहान,
विंदी शर्मा, पूरन ठाकुर, अमन रघुवंशी, अशोक अकेला सिंघर, श्रीमति दीप्ती नामदेव, श्रीमति वंदना, शम्भु शुक्ला अवस्थी सहित सैकड़ो नागरिक उपस्थित थे। इस अवसर पर भागीरथ
सेवा विकास परिवार द्वारा कार्यदर्शिका पत्रिका का विमोचन भी श्री टाटा के द्वारा
किया गया। इस अवसर पर अजय वंशकार, सौरभ सिंह यादव, साहिल लहोरिया, पंकज बरमैया सहित अनेक कार्यकर्ता
उपस्थित रहे।
खबरों से अपडेट रहने के लिए
No comments:
Post a Comment