रिपोर्ट- रोहित चोकसे
मंडला- निवास से बरेला मार्ग के बीच हाथी तारा ग्राम के अंधे मोड़ पर मंडला से जबलपुर जा रहे कार अचानक अनियंत्रित होकर पलट कर खेत पर जा गिरी
स्थानीय जनों की मदद से घायलों को निवास सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पर भर्ती कराया गया बताया गया जानकारी अनुसार कार सवार मंडला के देवदरा के निवासी हैं जो कि
निवास होते हुए जबलपुर जा रहे थे जिसमे प्रताप पिता अवध सिंह उम्र 60 वर्ष, अंजू बाला पति प्रताप उम्र 52 वर्ष व उनकी बेटी प्रज्ञा उम्र 20 वर्ष को गम्भीर चोट आई हैं, जानकारी मिलते ही निवास पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही
खबरों से अपडेट रहने के लिए
No comments:
Post a Comment