मण्डला : वन अमला सो रहा गहरी नींद में मंकी रेस्क्यू का पिंजडा लगा कर भूल गये, पिंजड़े में फसा एक बंदर - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Sunday, October 4, 2020

मण्डला : वन अमला सो रहा गहरी नींद में मंकी रेस्क्यू का पिंजडा लगा कर भूल गये, पिंजड़े में फसा एक बंदर

मंडला- वन विभाग के अधिकारी/कर्मचारी वन्यप्राणियो के प्रति नही हैं संवेदनशील मामला परिक्षेत्र जगमण्डल अंजनिया के अंतर्गत मधुपुरी बीट के खड़देवरा का है जहां वन विभाग द्वारा मंकी रेस्क्यू हेतु पिंजडा लगाया गया है पिंजड़े पर एक बंदर फस गया जिसकी सूचना ग्रामीणों के द्वारा दूरभाष पर बीट गार्ड महेश पन्द्रों को  उनके मोबाइल नंबर 6260315335 में सूचना देने का प्रयास किया गया किंतु उनके  द्वारा फोन नही उठाया गया  उसके बाद परिक्षेत्र अधिकारी जगमण्डल श्यामलता मरावी  के शासकीय दूरभाष क्रमांक 9424792845 पर संपर्क किया गया उन्होंने भी फोन नही उठाया बार बार फोन करने पर भी फोन नही उठाया गया फिर वनमंडल अधिकारी के शासकीय नंबर 9424792825 पर सम्पर्क किया गया जो बंद है पुनः उप वन मंडल अधिकारी जगमण्डल के शासकीय नंबर 9424792827 पर सम्पर्क किया गया वो भी नही लगा फिर एस डी ओ के पर्सनल नंबर  9424676550 पर सम्पर्क किया गया वो भी नही लगा।

इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि वन विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी वनों एवं वन्यप्राणियो की सुरक्षा के प्रति कितने लापरवाह हैं इनकी लापरवाही से वन्यप्राणियो की जान खतरे में है  4 अक्टूबर को सुबह 9 बजे लालमुँह का बंदर पिंजड़े में कैद हुआ और शाम 6 बजे तक संपर्क करने का प्रयास किया गया किंतु किसी ने ग्रामीणों का फोन अटेंड नही किया जिला प्रशासन और जिला3 के जनप्रतिनिधियो को भी इस विभाग की खेरखबर लेना जरूरी है । भगवान भरोसे चल रहा है वन विभाग।

ग्रामीण का कहना-

वर्तमान समय मे वन्यप्राणी संरक्षण  सप्ताह चल रहा है इस दौर  वन्यप्राणी की अनदेखी वन विभाग द्वारा की जा रहा है, वह गलत है मेरे द्वारा वन विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों को सूचना देने का प्रयास किया गया किंतु किसी ने भी फोन नही उठाया यह बहुत बड़ी विडंबना है सरकार घर पर बैठने के तनख्वाह दे रही है।

चित्रभूषण ठाकुर, ग्राम खड़देवरा


 खबरों से अपडेट रहने के लिए 





No comments:

Post a Comment