मंडला- ग्राम लिमरुआ में पूर्व जनपद सदस्य शकुन जंघेला के द्वारा विशाल
सदस्यता अभियान एवं किसान बिल के विरोध में हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया गया।
जिसमें प्रदेश सचिव संजय परिहार जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष एड. राकेश तिवारी
नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती पूर्णिमा शुक्ला ने सैंकड़ों की संख्या में महिलाओं एवं
पुरषों को तिलक वंदन कर कांग्रेस का गमछा और माला पहनाकर कांग्रेस की सदस्यता
दिलाई एवं ग्रामीणों को किसान बिल से होने वाले नुकसान को बताया जिससे प्रेरित
होकर सैंकड़ों किसानों व ग्रामीणों ने किसान बिल के विरोध में हस्ताक्षर किए। इस
अवसर पर कांग्रेस अध्यक्ष एड. राकेश तिवारी ने प्रदेश एवं देश की सरकार पर आरोप
लगाते हुए कहा कि ये सरकार पता नहीं क्यों किसानों की दुश्मन बनी हुई है। देश मे
अराजकता का माहौल है किसान आत्महत्या कर रहे हैं युवा बेरोजगार हो रहे हैं हत्या
लूट बलात्कार लगातार बढ़ रहे हैं कोई अंकुश नहीं है सरकार और अपराधी मिलकर सरकार
चला रहे हैं। ग्रामीणों ने डूब की जगह पर ग्रामपंचायत भवन बनाने का विरोध किया एवं
ग्राम में सट्टा शराब पर रोक लगाने की मांग की साथ ही सचिव द्वारा राशन कार्ड निरस्त
करने की धमकी देने का मामला भी ग्रामीणों ने उठाया।प्रशासन द्वारा आस्वासन देकर भी
सड़क न बनाने की बात कही जिस पर अध्यक्ष महोदय ने प्रशासन से बात करने की बात कही।
इस कार्यक्रम में प्रदेश सचिव संजय परिहार, जिलाध्यक्ष एड. राकेश तिवारी, नपा अध्यक्ष पूर्णिमा शुक्ला, शकुन जंघेला, आयोग सदस्य गुलाब उइके, पूर्व जनपद अध्यक्ष एड. रवि ठाकुर, उपाध्यक्ष राजेन्द्र राजपूत, ब्लॉक अध्यक्ष अमित शुक्ला, वरिष्ठ संतोष दुबे, रंजीत उइके, हमराज अख्तर, धर्मेंद्र श्रीवास्तव, जनपद सदस्य चंदेल मैडम, सुमन श्रीवास, रेशमा अल्वी, अखिलेश कछवाहा, आशीष जैन, पार्षद हनी बर्वे, कुलदीप कछवाहा, विक्रम सिन्हा, नरेंद्र प्रजापति, राहुल सिंगौर, लक्ष्मण सिंगौर, आनंद तिवारी, राजीव सोनी, जेपी मनोज सोनी, शिवम तिवारी सहित कांग्रेस कार्यकर्ता एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
खबरों से अपडेट रहने के लिए
No comments:
Post a Comment