मण्डला पुलिस द्बारा जिले में पूर्व घटित अपराधों में फरार चल रहे अपराधियो की धरपकड़ के लिये लगातार अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक मण्डला दीपक कुमार शुक्ला द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्र के पुरानें प्रकरणों में फरार चल रहें अपराधियो की गिरफ्तारी के लिये विशेष अभियान चलाकर लंबित स्थाई वारंटों की तामिली के लिये निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में थाना बीजाडांडी पुलिस द्वारा माननीय न्यायालय के प्रकरण क्रमांक 97/2016धारा 304ए भादविमे पिछले 05 वर्षो से फरार चल रहे स्थायी वारंटी आरोपी मिहीलाल पिता सनीलाल नरेती उम्र 22 साल निवासी ग्राम खामी चौकी मानिकसरा थाना बीजाङांङी को चौकी मानिकसरा पुलिस द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर ग्राम खामी से पकड़कर गिरफ्तार किया गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बीजाङाङी निरीक्षक सुदर्शन टोप्पो, सहायक उप निरीक्षक रविशंकर निकोस, प्रधान आरक्षक संतोष नाग, आरक्षक अरविंद बर्मन, टेकलाल, सैनिक मानिक का विशेष योगदान रहा। इसी प्रकार थाना बिछिया पुलिस द्वारा माननीय न्यायालय आर. पी सिंह विशेष न्यायाधीश अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण मण्डला के प्रकरण क्रमांक 59/2018धारा 294, 323, 324, 506, 34, 326 भादवि 3(1)द, 3(1)घ, 3(2)5 एसी/एटी एक्ट के प्रकरण में पिछले 01 वर्षो से फरार स्थायी वारंटी आरोपी मनीराम पिता महेन्द्र विश्वकर्मा उम्र साल निवासी ग्राम गुङली थाना बिछिया को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर दिनांक 12.10.2020 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय बिछिया में पेश किया गया है। उक्त आरोपी की गिरफ्तारी मे थाना प्रभारी बिछिया निरीक्षक कुलदीप खत्री, प्रधान आरक्षक रमेश, तथा आरक्षक कैलाश का विशेष योगदान रहा।
खबरों से अपडेट रहने के लिए
No comments:
Post a Comment