कृषि आदान विक्रेताओं की देशी डिप्लोमा परीक्षा संपन्न - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Tuesday, October 13, 2020

कृषि आदान विक्रेताओं की देशी डिप्लोमा परीक्षा संपन्न

मंडला - भारतवर्ष में लगभग 2.82 लाख कृषि आदान विक्रेता अपनी सेवाऐं दे रहे है। जो कि कृषक समुदाय तक कृषि से सबंधित सूचना प्रदाय करने हेतु मुख्य सूचना प्रदाता की भूमिका निभाते है। जब भी कभी किसान अपनी खेती से सबंधित समस्याओं जैसेः- बीज, खाद, कीट, बीमारी नियंत्रण हेतु कृषि आदान विक्रेता के पास जाता है। तो उसकी उनसे अपेक्षा रहती है कि उनका उपयोग गुणवत्ता एवं मात्रा के हिसाब से किस प्रकार किया जाना है। परंतु अधिकतर कृषि आदान विक्रेता की कृषि तकनीकी में पकड़ नहीं रहती अतः वे कृषक समुदायों की समस्याओं का सटीक निदान नहीं कर पाते। यदि इन कृषि आदान विके्रताओं को कृषि तकनीकी का कृषि पाठ्यक्रम के माध्यम से ज्ञान प्रदाय किया जाये तो निष्चित तौर पर ये पैरा एक्सटेंषन कार्यकर्ता  रूप मे कार्य करते हुये कृषि विकास में वृद्वि हेतु मील का पत्थर साबित हो सकते है। इस बात को ध्यान में रखते हुये भारत सरकार के कृषि मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय कृषि विस्तार प्रबंधन संस्थान हैदराबाद द्वारा कृषि विकास आदान विक्रेताओ के कृषि तकनीकी ज्ञान मे वृद्वि हेतु एक वर्षीय डिप्लोमा (48 सप्ताह) का कार्यक्रम राज्य कृषि विस्तार एवं प्रषिक्षण संस्थान भोपाल (म.प्र.) जिले मे आत्मा परियोजना तथा कृषि विज्ञान केंद्रो द्वारा कार्यान्वित किया गया इसी तारतम्य मे कृषि विज्ञान मण्डला द्वारा माननीय कुलपति महोदय एवं संचालक विस्तार सेवाऐं जवाहरलाल नेहरू कृषि विष्वविद्यालय जबलपुर तथा राज्य कृषि विस्तार एवं प्रषिक्षण संस्थान भोपाल (म.प्र.) राज्य कृषि विस्तार एवं प्रषिक्षण संस्थान भोपाल (म.प्र.) के संचालक जी.पी.प्रजापति एवं उपसंचालक उत्तम सिंह जादोन के कुषल मार्गदर्षन मे 1 मार्च 2019 को चलाया गया जिसमें 48 सप्ताह में जिले के कोर्स में पंजीकृत आदान विक्रेताओं को कृषि के सभी विषयों सस्य विज्ञान, पौध राग, कीट, मृदा विज्ञान, कृषि अर्थषास्त्र, कृषि मौसम विज्ञान, कृषि विस्तार आदि की विषय विषेषज्ञों द्वारा प्रयोगिक सैद्वांतिक कक्षाअेां द्वारा एवं प्रयोगिक ज्ञान प्रक्षेत्र भ्रमण जैसे गुलाब अग्रवाल मेमोरियल उद्यान कटंगी, अमित राइस इंड्रªस्टीज कोरगांव, दुबे संकर सब्जी प्रक्षेत्र राज्य जैविक प्रक्षेत्र चिरईडांेगरी आदि में करवाया गया।

राष्ट्रीय कृषि विस्तार प्रबंधन संस्थान हैदराबाद के प्रतिनिधि उपसंचालक आर. के. गनेषे, किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग के उपसंचालक एवं प्रभारी आत्मा परियोजना संचालक एस. एस मरावी, कृषि विज्ञान केन्द्र मण्डला के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख तथा देषी डिप्लोमा के फेसीलेटर डाॅ.विषाल मेश्राम एवं कृषि महाविद्यालय बालाघाट के बाह्य पर्यवेक्षक डा. सुरेन्द्र राय, की उपस्थिति में प्रतिभागियों के ज्ञान का परीक्षण वायवा, थ्योरी, स्पोटिंग आदि विभिन्न चरणों के माध्यम से किया गया सभी के द्वारा सीखें हुए ज्ञान के प्रदर्षन हेतु फील्ड रिकार्ड हरबेरियम, असाइनमेंट, कृषक समस्या समाधान पंजी बना कर ज्ञान को प्रदर्षित किया गया उपर्युक्त देषी डिप्लोमा कार्यक्रम में जिले के 40 कृषि आदान विक्रेता पंजीकृत थे जिनमें प्रमुख रूप से सोनल ट्रेडर्स बम्हनी के मोहन अग्रवाल, दिनेष पोपटानी, कंचन-संदीप वाधवानी, संजीत धनगर, रंजीत कछवाहा, संगीता-संदीप रावत, संदीप खोब्रागड़े, दयाराम गुमास्ता, राहुल डेहरिया आदि थे कृषि विज्ञान केन्द्र मण्डला के वैज्ञानिक डाॅ. आर. पी. अहिरवार, डाॅ.प्रणय भारती एवं एन. के पंद्रे, कुमारी केतकी धूमकेती एवं आत्मा परियोजना के आदित्य मरावी एवं संजय श्रीवास की सक्रिय भूमिका रही सभी ने कृषि आदान विक्रेताओ को कृषि डिप्लोमा कोर्स में सफलता पष्चात डिप्लोमा प्राप्ति हेतु शुभकामनाए प्रदान की।

खबरों से अपडेट रहने के लिए 




No comments:

Post a Comment