रिपोर्ट – रोहित चोकसे
मंडला- निवास थाना अन्तर्गत ग्राम पद्दीकोना से
कृषि का काम करके लोट रहा ट्रैक्टर चौदस ग्राम में अनियंत्रित होकर पलट गया जिसमें
चालक राजेन्द्र बैगा पिता रमेश उम्र 22 वर्ष की घटना स्थल पर ही मौत हो गई वही ट्रैक्टर पर सवार दसरथ मरावी
पिता मुकेश और यशवंत मरावी पिता श्रीराम को गम्भीर चोट आई है।
108 एम्बुलेंस की मदद से घायलों को निवास
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया जिनका उपचार जारी है। वहीं घटना की
जानकारी लगते ही निवास थाना प्रभारी सत्तू राम मरावी व पूरी टीम मौके पर पहुंच कर
जांच में जुट गई है।
खबरों से अपडेट रहने के लिए
No comments:
Post a Comment